Janskati Samachar
देश

तीन तलाक पर फैसला आज, सुप्रीम कोर्ट कोर्ट में चल रहा था मामला

तीन तलाक पर फैसला आज, सुप्रीम कोर्ट कोर्ट में चल रहा था मामला
X

नई दिल्ली: तीन तलाक के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार(22 अगस्त) को अपना फैसला सुनाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पांच जजों की संवैधानिक बेंच इस बारे में मंगलवार को सुबह 10.30 बजे तक अपना फैसला सुना सकता है। बता दें कि पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने सुनवाई करके अपना फैसला सुरक्षित रखा हुआ है।



पीठ की अध्यक्षता मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर ने की थी। जस्टिस खेहर 27 अगस्त को सेवानिवृत हो रहे हैं, ऐसे में दोनों फैसले 27 अगस्त के पहले आने की उम्मीद है। नियम के मुताबिक, जो पीठ सुनवाई करती है वही फैसला देती है। इसीलिए प्रत्येक न्यायाधीश सेवानिवृति से पहले उन सभी मामलों में फैसला दे देता है, जिनकी उसने सुनवाई की होती है। अगर सुनवाई करने वाली पीठ का कोई भी न्यायाधीश फैसला देने से पहले सेवानिवृत हो गया तो उस मामले में दोबारा नये सिरे से सुनवाई होगी और तब फैसला दिया जाएगा। इस मामले पर शीर्ष अदालत में 11 से 18 मई तक सुनवाई चली थी।

Next Story
Share it