Janskati Samachar
देश

मंगलवार को दिल्ली आ रहीं हैं ममता, महागठबंधन को लेकर हलचल हुई तेज़!

मंगलवार को दिल्ली आ रहीं हैं ममता, महागठबंधन को लेकर हलचल हुई तेज़!
X

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को दिल्ली पहुँच रही हैं। दीदी के दिल्ली आगमन की ढंक सियासी हलकों में अभी से सुनाई देने लगी है। हालाँकि ममता बनर्जी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान दो गैर राजनैतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगी। 31 जुलाई को ममता बनर्जी सेंट स्टीफेन्स कॉलेज के एक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगीं। वे इस कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करेंगी। वहीँ इसी दिन दोपहर बाद वे कांस्टीट्यूशन क्लब में कैथोलिक बिशप कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी।



दोनो ही कार्यक्रम गैर राजनैतिक हैं। सियासी हलकों में कयास लगाए जा रहे हैं कि ममता बनर्जी 01 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के अलावा विपक्ष से भी मिलेंगी। ममता बनर्जी का दिल्ली दौरा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान के बाद हो रहा है जिसमे उन्होंने कहा था कि वे किसी भी उस उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए तैयार हैं जो बीजेपी और आरएसएस को हरा सके।




कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस बयान के बाद एक चीज़ साफ़ तौर पर उभर कर सामने आयी है कि 2019 के चुनाव में बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस किसी अन्य नेता को भी पीएम बना सकती है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री पद के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और बसपा सुप्रीमो मायावती दो सशक्त उम्मीदवार हो सकते हैं। फिलहाल देखना है कि ममता बनर्जी अपने दिल्ली प्रवास के दौरान किन किन नेताओं से मुलाकात करती हैं।

Next Story
Share it