Janskati Samachar
देश

दिल्ली: स्वाति मालीवाल का अनशन 8 वे दिन भी जारी, तबियत बिगड़ी

दिल्ली: स्वाति मालीवाल का अनशन 8 वे दिन भी जारी, तबियत बिगड़ी
X

नई दिल्ली | लगातार बिगड़ती तबियत के बावजूद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल शुक्रवार यानी आठवें दिन भी अनशन जारी रखे हुए हैं। उनका कहना है कि पीएम मोदी जिद्दी हैं तो मैं उनसे ज्यादा जिंद्दी हुं। जब तक पीएम मेरी मांग नहीं मानेंगे तब तक अनशन नहीं तोड़ूंगी। वहीं स्वाति के अनशन के आठवें दिन शुक्रवार को जेडीयू के सांसद अली अनवर समता स्थल पहुंचे। उन्होंने स्वाति के अनशन को सपोर्ट करते हुए लोगों को संबोधित किया। वहीं अध्यक्ष के अनशन पर होने की वजह से पूरा का पूरा दिल्ली महिला आयोग का दफ्तर ही राजघाट के समता स्थल पर शिफ्ट हो गया है। आयोग की सभी कर्मचारी अपना सारा काम समता स्थल से ही कर रही हैं। अनशन पर बैठीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक वह अनशन नहीं तोड़ेंगी।


व्हील चेयर पर राजघाट पहुंचीं स्वाति ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री जिद्दी हैं तो वह उनसे ज्यादा जिद्दी हैं। अनशन के सातवें दिन स्वाति मालीवाल ने अपना दिन रोज की तरह राजघाट पर जाकर शुरू किया। वह व्हील चेयर पर बैठकर राजघाट गई थीं। राजघाट जाते समय उनके हाथ में एक संदेश के साथ प्लेकार्ड था, जिसमें लिखा था यह केवल मेरी ऊर्जा बचाने के लिए है मैं अभी भी 5 किमी दौड़ सकती हूं। स्वाति मालीवाल ने प्रधानमंत्री के लंदन में दिए गए बयान पर उनसे सवाल किया कि राजनीति कौन कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश बलात्कार जैसी घटनाओं से उबल रहा है, ऐसे मेें प्रधानमंत्री ऐसा बयान दे रहे हैं। प्रधानमंत्री देशवासियों के मन की बात नहीं सुन रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से एक साल की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची से मिलने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इतने निष्ठुर नहीं हैं कि वह बच्ची से मिलने के बाद भी नहीं पिघलेंगे।


अनशन का समर्थन करने पहुंचे सीपीआई नेता डी. राजा ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि इस मामले का राजनीतिकरण कौन कर रहा है। क्या यह आपकी पार्टी नहीं है जो मामले का सांप्रदायीकरण कर रही है। उन्होंने स्वाति मालीवाल को भरोसा दिलाया कि वह इस मामले को मानसून सत्र में संसद में उठाएंगे। नोएडा स्थित जेनेसिस ग्लोबल स्कूल की छात्राएं भी समर्थन देने के लिए पहुंचीं। स्वाति मालीवाल सात दिन से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हैं। वह केवल पानी व जूस ही ले रही हैं। लगातार अनशन के कारण उनका वजन घटकर 62 किलो रह गया है। जब अनशन की शुरुआत की थी, तब वजन 67 किलो था। बृहस्पतिवार को उनकी प्लस रेट 108 व ब्लड प्रेशर 110/70 रहा।

Next Story
Share it