Janskati Samachar
देश

भदंत प्रज्ञानंद का अंतिम संस्कार श्रीलंकन रीति रिवाज से आज किया जाएगा

भदंत   प्रज्ञानंद का अंतिम संस्कार श्रीलंकन रीति रिवाज से आज किया जाएगा
X

डॉ भीमराव अंबेडकर को शिक्षा देने वाले भदंत प्रज्ञानंद थे श्रीलंका के मूल निवासी महाबोधि सोसायटी के सदस्य व बौद्ध धर्म के अनुयाई भदंत प्रज्ञानंद का अंतिम संस्कार श्रीवास्तव में श्रीलंकन रीति रिवाज से जेतवन वीहार के बगल चायना मंदिर में किया जाएगा जिला प्रशासन की देखरेख में सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.

DM ने मौका स्थल का जायजा लिया श्रीलंका से आए कारीगर की तरफ से अंत्येष्टि मंडप तैयार किया गया अंतिम संस्कार में आने वाले भीड़ को लेकर प्रशासन पहले से ही तैयार है प्रशासन ने भारी पुलिस बल की तैनाती की है SP ने बताया कि भदंत जी को गॉड ऑफ ऑनर दिया जाएगा .

उनके शिष्य पवन कुमार बौद्ध ने बताया कि भदंत का पार्थिव शरीर शनिवार को दोपहर 12:00 बजे तक लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे के बीच राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

अंतिम संस्कार में प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा लखनऊ से 3 दर्जन से अधिक वरिष्ठ अधिकारी आ रहे हैं जबकि राज्यपाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे श्रीलंका के मंत्री व प्रतिनिधि राज्यपाल भी रहेंगे मौजूद.



पत्रकार गौरव कांत जायसवाल

Next Story
Share it