Janskati Samachar
देश

वेदप्रताप वैदिक का पीएम मोदी पर हमला, कहा- नोटबंदी मूर्खतापूर्ण फैसला था, सर्जिकल स्ट्राइक को कहा फर्जीकल स्ट्राइक

वेदप्रताप वैदिक का पीएम मोदी पर हमला, कहा- नोटबंदी मूर्खतापूर्ण फैसला था, सर्जिकल स्ट्राइक को कहा फर्जीकल स्ट्राइक
X

इंदौर: कल संवाद कार्यक्रम में पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार व लेखक वेदप्रताप वैदिक केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर निशाना साधा। पुलिस की कार्यप्रणाली पर डीआईजी से चर्चा के बाद उन्होंने पीएम मोदी द्वारा देश में बदली जा रही नीतियों पर सवाल उठाए हैं।



वैदिक ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा बीते साल की गई नोटबंदी, जिसके केंद्र सरकार ने लोगों को मूर्ख बनाने के लिए ढेर सारे फायदे गिनवा दिए। लेकिन असल में नोटबंदी फेल हुई है। इसके कारण देश में सैकड़ों लोगों ने आत्महत्या कर ली। नोटबंदी की सलाह केंद्र सरकार को महाराष्ट्र के शरद बोकिल ने दी थी।



पीएम मोदी ने उन्हें मिलने बुलाया और इस योजना के बारे में पूछा। लेकिन गहराई से समझे बगैर नोटबंदी लागू कर दी।' इसके साथ उन्होंने ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भी पीएम मोदी पर सवाल खड़े किए। उन्होने कहा, 'मेरी समझ से यह फर्जीकल स्ट्राइक है। इसके बाद तो पाकिस्तानी सेना कई बार भारतीय सीमा में आ चुके हैं।

Next Story
Share it