Janskati Samachar
देश

उत्तर प्रदेश: गर्मी लगने से खराब हुई ईवीएम मशीने, सोशल मीडिया पर यूज़र ने खूब लिए मज़े.

उत्तर प्रदेश: गर्मी लगने से खराब हुई ईवीएम मशीने, सोशल मीडिया पर यूज़र ने खूब लिए मज़े.
X

नई दिल्ली: आदमी को लू लगते तो सुना था पर वीवीपैट मशीनो को भी लू लग जाये यह इसी काल में संभव है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह बीबीसी को बता रहे हैं कि ज़्यादा गर्मी की वहज से वीवीपैट में ख़राबी आ रही है कोई मशीन यदि 44 डिग्री टेम्परेचर में काम नही कर सकती तो क्यो जनता का पैसा बर्बाद कर रहे हैं ? कई जगह हालात इतने ख़राब है कि अब दुबारा चुनाव करवाने की मांग की जा रही हैं। देशभर में 10 विधानसभा और 4 लोकसभा की सीटों के लिए हो रहे उपचुनावों में जगह जगह से ईवीएम ख़राब होने की ख़बर आ रही है। यूपी के कैराना से लेकर महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया में ईवीएम को लेकर शिकायत आ रही है। जिसे विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग के सामने रखा भी है वही इसी बीच चुनाव आयोग ने ईवीएम में आ रही खराबी की वजह भीषण गर्मी बताया है।



दरअसल शामली डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने वीवीपैट मशीनों के सेंसर में गड़बड़ी का तेज गर्मी बताया है। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने कहा कि तमाम राजनीतिक दल अपनी अपनी शिकायतें लेकर आ रहे हैं। जहां मशीनें खराब होने की शिकायत मिली वहां मशीनें बदली जायेगी।वेंकटेश्वर लू के कहा कि हमारे पास 25 फीसदी रिज़र्व ईवीएम हैं।VVPAT 10 से 15 फीसदी तक खराब हो रहे हैं। ईवीएम में खराबी को लेकर जो भी आरोप लग रहे हैं, वो निराधार हैं। मशीनें खराब होना टेक्निकल प्रॉब्लम है। उन्होंने कहा ज़्यादा गर्मी की वजह से EVM खराब हो रहे हैं। पुनर्मतदान की बात को ख़ारिज करते हुए कहा- पहले सभी ईवीएम की जांच हो जाये फिर उसके बाद आयोग ये तय करेगा की चुनाव फिर से होने चाहिए की नहीं और नहीं मतदान की बात तो किसी को वोट देने से रोका नहीं गया सभी वोट पड़ेंगें।




भाजपा के येदियुरप्पा की सरकार कर्नाटक में नही बनी तो चुनाव में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के आरोप उन्होंने लगा दिए लेकिन भाजपा के अलावा दूसरी पार्टियां ईवीएम में गड़बड़ी की बात करे तो वो गलत हो जाता है 2009 में भाजपा के आडवाणी और जी एल वी नरसिम्हा बकायदा किताब लिख कर प्रूव करते हैं कि ईवीएम हैक की जा सकती है , लेकिन अब सोशल मीडिया पर ईवीएम के हैकिंग की बात कर लीजिए सबसे पहले डंडा लेकर मोदी समर्थकों आप पर भिड़ जाएंगे। सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग की वयवस्था पर लोग तंज कस रहे हैं।



फेसबुक यूजरों ने आज चुनाव आयोग की धज्जियां उड़ा दी मनोज सिंह गौतम लिखते है ईवीएम और वीवीपैट मशीनो को अब प्याज की मंडियों मे रखा जाना चाहिए, ताकि उन्हें लू से बचाया जा सके। चुनाव आयोग को मोदी सरकार से गर्मी मे EVM को नींबू पानी, आम का पना, लस्सी या फिर ठंडी चिल्ड बियर पिलाने के लिए अतिरिक्त बजट की मांग करनी चाहिए। बीजेपी मे 48 पार्टियां ही शामिल नही है, चुनाव आयोग भी तो अपने बच्चो की जान बचाने के लिए शामिल है।







Next Story
Share it