उत्तर प्रदेश: गर्मी लगने से खराब हुई ईवीएम मशीने, सोशल मीडिया पर यूज़र ने खूब लिए मज़े.
नई दिल्ली: आदमी को लू लगते तो सुना था पर वीवीपैट मशीनो को भी लू लग जाये यह इसी काल में संभव है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह बीबीसी को बता रहे हैं कि ज़्यादा गर्मी की वहज से वीवीपैट में ख़राबी आ रही है कोई मशीन यदि 44 डिग्री टेम्परेचर में काम नही कर सकती तो क्यो जनता का पैसा बर्बाद कर रहे हैं ? कई जगह हालात इतने ख़राब है कि अब दुबारा चुनाव करवाने की मांग की जा रही हैं। देशभर में 10 विधानसभा और 4 लोकसभा की सीटों के लिए हो रहे उपचुनावों में जगह जगह से ईवीएम ख़राब होने की ख़बर आ रही है। यूपी के कैराना से लेकर महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया में ईवीएम को लेकर शिकायत आ रही है। जिसे विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग के सामने रखा भी है वही इसी बीच चुनाव आयोग ने ईवीएम में आ रही खराबी की वजह भीषण गर्मी बताया है।
आज कहा जा रहा है कि गर्मी के कारण EVM मशीन काम नहीं कर रही है, कल कहेंगे बारिश और ठंड की वजह से ऐसा हो रहा है. कुछ लोग जनता को लाइन में खड़ा रखकर अपनी सत्ता की हनक दिखाना चाहते हैं. हम पेपर बैलेट वोटिंग की माँग को एक बार फिर दोहराते हैं. #BackToBallotSaveDemocracy #NoToEVM
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 28, 2018
दरअसल शामली डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने वीवीपैट मशीनों के सेंसर में गड़बड़ी का तेज गर्मी बताया है। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने कहा कि तमाम राजनीतिक दल अपनी अपनी शिकायतें लेकर आ रहे हैं। जहां मशीनें खराब होने की शिकायत मिली वहां मशीनें बदली जायेगी।वेंकटेश्वर लू के कहा कि हमारे पास 25 फीसदी रिज़र्व ईवीएम हैं।VVPAT 10 से 15 फीसदी तक खराब हो रहे हैं। ईवीएम में खराबी को लेकर जो भी आरोप लग रहे हैं, वो निराधार हैं। मशीनें खराब होना टेक्निकल प्रॉब्लम है। उन्होंने कहा ज़्यादा गर्मी की वजह से EVM खराब हो रहे हैं। पुनर्मतदान की बात को ख़ारिज करते हुए कहा- पहले सभी ईवीएम की जांच हो जाये फिर उसके बाद आयोग ये तय करेगा की चुनाव फिर से होने चाहिए की नहीं और नहीं मतदान की बात तो किसी को वोट देने से रोका नहीं गया सभी वोट पड़ेंगें।
It is time all non-BJP political parties collectively ensure that the general elections of 2019 are fought only on ballot papers. #EVM's are becoming hugely suspect and the EC explanations ( "too much heat") are intriguing to say the least.
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) May 28, 2018
महाराष्ट्र उपचुनाव में 450 EVM खराब थे वहीं कैराना उपचुनाव में 175 EVM खराब थे
— Lalu Prasad Yadav (@ModiLeDubega) May 28, 2018
चुनाव आयोग कहना है कि ये गर्मी से खराब हो गये
तो मैं जानना चाहता हूँ कि क्या 2004, 2009 और 2014 के चुनाव क्या बरसात के महीने में हुआ था ?
चुनाव आयोग सीधा क्यो नही कह रहा कि मोदी हवा बना रहे हैं
भाजपा के येदियुरप्पा की सरकार कर्नाटक में नही बनी तो चुनाव में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के आरोप उन्होंने लगा दिए लेकिन भाजपा के अलावा दूसरी पार्टियां ईवीएम में गड़बड़ी की बात करे तो वो गलत हो जाता है 2009 में भाजपा के आडवाणी और जी एल वी नरसिम्हा बकायदा किताब लिख कर प्रूव करते हैं कि ईवीएम हैक की जा सकती है , लेकिन अब सोशल मीडिया पर ईवीएम के हैकिंग की बात कर लीजिए सबसे पहले डंडा लेकर मोदी समर्थकों आप पर भिड़ जाएंगे। सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग की वयवस्था पर लोग तंज कस रहे हैं।
#ElectionCommission के अनुसार गर्मी के कारण "लू" लगने से #EVM खराब हुई, पर सोचने वाली बात ये भी हैं कि सुबह सात बजे ऐसी कौनसी गर्मी थी ?? .@jayantrld#कैराना_उपचुनाव #KairanaByPolls #Vote4RLD
— Ravita Punia (@ravita4ever) May 28, 2018
फेसबुक यूजरों ने आज चुनाव आयोग की धज्जियां उड़ा दी मनोज सिंह गौतम लिखते है ईवीएम और वीवीपैट मशीनो को अब प्याज की मंडियों मे रखा जाना चाहिए, ताकि उन्हें लू से बचाया जा सके। चुनाव आयोग को मोदी सरकार से गर्मी मे EVM को नींबू पानी, आम का पना, लस्सी या फिर ठंडी चिल्ड बियर पिलाने के लिए अतिरिक्त बजट की मांग करनी चाहिए। बीजेपी मे 48 पार्टियां ही शामिल नही है, चुनाव आयोग भी तो अपने बच्चो की जान बचाने के लिए शामिल है।
More proof of incompetence bordering on complicity & design! @ElectionComm #KairanaByPoll pic.twitter.com/ESvQREMAGI
— Jayant Chaudhary (@jayantrld) May 28, 2018
महज़ दो उप चुनावों में ईवीएम वीवीपैट की हवा निकल गई, अगले साल इसी मौसम में पूरा लोकसभा चुनाव कैसे करवाएंगे ?
— ASHUTOSH MISHRA (@ashu3page) May 28, 2018
EVMs ख़राब हुए है - BJP कैंडिडेट
— फैन नहीं मतदाता बनिए (@BeVoterNotFan) May 28, 2018
अब बोलो भक्तो pic.twitter.com/QUAqIIO8Ek
EVMs malfunctioning in the May heat. So, is a December election better ? 😇 #JustAsking
— sonia singh (@soniandtv) May 28, 2018
"AROUND 450 EVMS MALFUNCTIONED IN MAHARASHTRA'S PALGHAR AND BHANDARA-GONDIYA."
— Priyank Kharge (@PriyankKharge) May 28, 2018
These are way too many to fail. I think it is time Election Commission takes up #EVMChallenge.