EXCLUSIVE: SC की वकील से हुई BJP नेता की सगाई, होने वाले ससुर रह चुके हैं दो राज्यों के सीएम
BY Jan Shakti Bureau10 April 2018 5:09 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau10 April 2018 11:13 AM GMT
New Delhi:मध्यप्रदेश के Indore की रहने वाली अपूर्वा शुक्ला की शनिवार BJP नेता रोहित शेखर के साथ सगाई की। सुप्रीम कोर्ट की वकील अपूर्वा शुक्ला यूपी और उत्तराखंड से सीएम रह चुके एनडी तिवारी के घर की बहू बनने वाली हैं। बता दें अपूर्वा और एनडी तिवारी के बेटे बीजेपी नेता रोहित शेखर की शनिवार को दिल्ली में सगाई हुई। सगाई के बाद दोनों मैक्स हॉस्पिटल पहुंच एनडी तिवारी से आशीर्वाद लिया। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को सादे समारोह में अपूर्वा शुक्ला और रोहित शेखर की सगाई हुई। रिंग सेरेमनी में दोनों परिवार के खास और करीबी लोग शामिल हुए।
दोनों को आशीर्वाद देने के लिए रोहित की मां उज्जवला शर्मा तिवारी और अपूर्वा के परिवार के लोग मौजूद रहे। अपूर्वा के पिता भी पेशे से वकील हैं और बार एसोसिएशन इंदौर में कई प्रमुख पदों पर रह चुके हैं।बता दें कि एनडी तिवारी यूपी के तीन बार और एक बार उत्तराखंड के सीएम रह चुके एनडी तिवारी पिछले कई दिनों से बीमार हैं। तिवारी को पिछले साल सितंबर में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। इसके बाद से ही वे दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। रोहित शेखर ने कुछ साल पहले दावा किया था कि वे एनडी तिवारी के बेटे हैं।
मां उज्जवला शर्मा के साथ रोहित ने बेटे का आधिकार पाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। साल 2014 में कोर्ट ने एनडी तिवारी और रोहित का डीएनए टेस्ट कराने का आदेश दिया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रिपोर्ट के बाद एनडी तिवारी ने रोहित को अपना बेटा माना। साल 2014 में ही एनडी तिवारी ने रोहित की मां उज्जवला से शादी की थी।
Next Story