Janskati Samachar
देश

न्यू इंडिया: शिव'राज' में किसानों की आत्महत्या का सिलसिला जारी, कर्ज ने ली एक और अन्नदाता की जान

न्यू इंडिया: शिवराज में किसानों की आत्महत्या का सिलसिला जारी, कर्ज ने ली एक और अन्नदाता की जान
X

मध्य प्रदेश में किसानों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला खरगोन का है जहां एक बुजुर्ग किसान ने अपने ही खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि किसान पर 80 हजार का सोसायटी और बिजली बिल का बकाया था. मामला खरगोन जिले के बिस्टान पुलिस थाने के गाड़ाघाट का है, जहां के 65 वर्ष के किसान रणछोड़ जिरभान ने अपने ही खेत में फांसी लगा ली है. किसान के परिजनों के अनुसार वे कई दिनों से परेशान थे. और बार-बार कर्ज की बात कह रहे थे. उन पर दबाव भी थी.


दरअसल, बिजली बिल सहित अन्य कर्जों को लेकर उनपर कुल 80 हजार का कर्जा था. और इसी के चलते उन्होंने सुसाइड कर लिया. घटना की खबर पजाब परिजनों को लगी तो वे मौके पर अपने खेत पहुंचे, वहां किसान रणछोड़ जिरभान फांसी पर लटके हुए मिले. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की. हालांकि पुलिस इस मामले में जांच की बात कर रही है.

Next Story
Share it