Janskati Samachar
देश

चप्पल मार सांसद अब पुलिस से उलझे, बोले उतरवा दूंगा वर्दी, VIDEO देखें

चप्पल मार सांसद अब पुलिस से उलझे, बोले उतरवा दूंगा वर्दी, VIDEO देखें
X

मुंबई: एयर इंडिया से विवाद के चलते सुर्खियों में आए शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल बुधवार को लातूर में एटीएम के 'काम नहीं करने' को लेकर पुलिसकर्मियों के साथ कथित तौर पर गायकवाड़ की तीखी बहस हुई।


गायकवाड़, उनके समर्थकों और पुलिसकर्मियों के बीच की कथित कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि गायकवाड़ एक पुलिस अधिकारी के साथ बहस कर रहे हैं।

यह घटना उस समय की है जब एटीएम के काम नहीं करने को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे थे। गायकवाड़ ने कहा, ''एटीएम में पिछले 15 दिनों से पैसे नहीं है, हमें क्या करना चाहिए?''

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें


गौरतलब है कि 23 मार्च को पुणे से दिल्ली जाने के दौरान रवींद्र गायकवाड़ पर एयर इंडिया के अधिकारी से बदसलूकी का आरोप लगा जिसके बाद एयर इंडिया और अन्‍य विमानन कंपनियों ने उनकी हवाई यात्रा पर पाबंदी लगा दी थी। नतीजतन सांसद 24 मार्च से हवाई यात्रा नहीं कर पाए लेकिन बाद में संसद में अफसोस जताया फिर तकरीबन घटना के दो सप्‍ताह बाद पाबंदी हटी।

Next Story
Share it