Janskati Samachar
देश

हैवानियत: बच्चों के सामने मां के साथ किया गैंगरेप, चार आरोपी गिरफ्तार

हैवानियत: बच्चों के सामने मां के साथ किया गैंगरेप, चार आरोपी गिरफ्तार
X

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां, एक महिला के साथ उसी के घर में उसके तीन बच्चों के सामने गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, विशाखापट्टनम में महिला के साथ उसके घर में उसके बच्चों के सामने ही कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया है।पुलिस ने बताया कि बुधवार(5 जुलाई) को दो आरोपियों और उनके साथियों को हिरासत में ले लिया गया उनसे पूछताछ की जा रही है।



गजुवाका पुलिस थाने में मंगलवार रात को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार घटना सोमवार की शाम उस समय हुई जब महिला का पति काम से बाहर गया हुआ था। शिकायत के अनुसार एक नाबालिग सहित चार लोग महिला के घर में घुस गए थे। गजुवाका पुलिस थाने के निरीक्षक टी इमैनुएल राजू ने कहा, 'इन लोगों में से दो ने महिला के बच्चों के सामने उससे बलात्कार किया। उन्होंने मामले के बारे में किसी को बताने पर इसके गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादंवि (आईपीसी) की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। राजू ने कहा, 'हमने चारों लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।'

Next Story
Share it