ब्लैकमेल से तंग हो कर प्रेमिका ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम कि जान कर कांप उठेगी रूह।
BY Jan Shakti Bureau15 Aug 2017 11:32 AM IST

X
Jan Shakti Bureau15 Aug 2017 11:32 AM IST
नई दिल्ली, 15 अगस्त :छत्तीसगढ़ से आये दिन क्राइम के ऐसे-ऐसे मामले रोजाना सामने आते है जिससे राज्य सुर्ख़ियों में आ गया है। दो साल पहले एक प्रेमिका ने रायपुर में अपने पूर्व प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और उसकी लाश को घर के आंगन में गाड़कर ऊपर गोभी उगा दी। फिलहाल ये मामला कोर्ट में चल रहा है। आरोपी जेल में हैं और ट्रायल चल रहा है।दरअसल, छत्तीसगढ़ के शंकरा ग्रुप ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा 9 नवंबर 2015 को अचानक लापता हो गए। अभिषेक 200 करोड़ के शंकरा ग्रुप ऑफ कॉलेज में डायरेक्टर था और छत्तीसगढ़ी फिल्में भी प्रोड्यूस करता था। किम्सी उसी कॉलेज में काम करती थी। उसी वक्त दोनों का अफेयर हो गया। इधर किम्सी की शादी एक बिजनेसमैन विकास जैन से हो गई। अभिषेक भी शादी करके सैटल हो गया।किम्सी ने पुलिस को बताया कि अभिषेक पुराने रिश्तों का हवाला देकर ब्लैकमेल कर रहा था और रिश्ता कंटीन्यू करने के लिए दबाव डाल रहा था। ये बात किम्सी ने अपने पति विकास को बताई थी। विकास ने अभिषेक को कई बार समझाया पर वो नहीं माना। इधर अभिषेक की वाइफ ने किम्सी पर मनगढ़ंत कहानी गढ़ने का आरोप लगाया और कहा कि उसके पति ऐसे नहीं थे। विकास ने अपने चाचा अजीत जैन और पत्नी किम्सी के साथ मिलकर अभिषेक को मारने की साजिश रच डाली।
साजिश के तहत किम्सी ने विकास के कहने पर अभिषेक को 9 नवंबर को अपने फ्लैट पर मिलने बुलाया। अभिषेक घर पर किसी को बताए बिना वहां चला गया। वहां मौजूद विकास ने राड से अभिषेक के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद विकास ने अपनी ससुराल में ही गार्डन में उसे दफना दिया और किम्सी ने कब्र पर गोभी के पौधे लगा दिए। अभिषेक की कार लेकर अपने दोस्त के साथ रायपुर आया और एयरपोर्ट रोड पर लावारिस हालत में छोड़कर भाग गए। इधर पुलिस अपहरण होने की आशंका के चलते छान-बीन में लग गई। इस दौरान एक सर कटी लाश मिला जिसका डीएनए टेस्ट कराया गया। पर वो किसी और की थी। पुलिस ने 1500 से लोगों से पूछताछ की और 1872 कॉल डिटेल भी चेक किए गए। पुलिस को एक मोबाइल नंबर किम्सी जैन नाम की महिला का मिला। किम्सी एक कारोबारी विकास जैन की वाइफ है। किम्सी पहले अभिषेक के ग्रुप में काम करती थी। पुलिस को दोनों के अफेयर का भी सुराग मिला। पूछताछ के बाद जब पुलिस ने खोजबीन की तो शव किम्सी के घर के गार्डन में मिला। शव को दफनाकर उसपर गोभी के पौधे लगा दिए गए थे। शव को दफनाने के लिए गड्ढा पहले ही तैयार कर लिया गया था। पड़ोसियों ने गड्ढे को लेकर पूछा तो उन्होंने तड़ित चालक लगाने के लिए गड्ढा खोदने की बात कही थी।
Next Story