ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर संजय जसोला ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजा रोहण किया
BY Jan Shakti Bureau26 Jan 2018 5:13 PM GMT
X
Jan Shakti Bureau26 Jan 2018 5:13 PM GMT
देहरादून: 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय के प्रांगण में एनसीसी कैडेट्स ने भव्य परेड कि प्रस्तुति कि साथ ही साथ विश्व विद्यालय के बच्चों ने देश देश से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जिसमें प्राचीन काल से चली आ रही भारत की अनूठी एकता में पिरोई विविधताओं वाली और देश की सुरक्षा की गारंटी देने वाली फौज की क्षमता का भव्य प्रदर्शन हुआ.
ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर संजय जसोला ने भव्य परेड की सलामी ले कर तिरंगा का सम्मान करते हुए ध्वजारोहण किया |
प्रो जसोला अपने भाषण में लोकतंत्र के चार स्तंभों का उल्लेख करते हुए आवाहन किया देश के युवाओं को संविधान का सही रुप से पालन करना चाहिए ताकि उसे लिखने वाले का उद्देश्य सार्थक हो सके और देश का भविष्य उज्जवल हो | विश्व में सबसे ज्यादा युवा की संख्या भारत में है इसका उल्लेख करते हुए डॉक्टर जसोला ने कहा कि विश्व में चौथी क्रांति आ चुकी है वर्तमान पीढ़ी के युवा अपना अधिकांश समय इंटरनेट पर व्यतीत कर रहे हैं जो कि आने वाले भविष्य में एक बहुत बड़ी चुनौती होगी और उस चुनौती के लिए हम सभी को अभी से तैयार होने की जरूरत है डॉ जसोला ने अपनी साउथ अफ्रीका की यात्रा का वर्णन किया और यह बताया कि भारत की आजादी की हवा में और वहां की आजादी के हवा में क्या अंतर है| (स्वशासन या अपना राज्य यानी स्वराज ) अपनी भावनाओं को रखते हुए विश्वविद्यालय के प्रांगण में उपस्थित सभी अतिथियों को इसका मतलब बताया और खुद को गौरवान्वित महसूस करते हुए बताया कि मुझे बहुत खुशी है कि मैं एक स्वराज भारत का नागरिक हूं |
कार्यक्रम के मंच की अध्यक्षता कर रही हिमानी बिंजोला ने शहीद भगत सिंह के कुछ सुनहरे शब्दों से शुरू किया ( लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा, मैं रहूं या ना रहूं पर यह वादा है तुमसे मेरा कि मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा ) ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान हुआ और फिर NCC क्रेडिट द्वारा परेड किया गया इसके साथ ही साथ ग्राफिक एरा के छात्र छात्राओं ने संस्कृत कार्यक्रम की प्रस्तुति की जिसमें कि देशभक्ति से ओतप्रोत संस्कृति और सभ्यता साफ-साफ झलक रही थी| कार्यक्रम के दरमियान पहचान ग्रुप ने (संदेशे आते हैं और मां तुझे सलाम गाने की प्रस्तुति कि ) और सब का मन मोह लिया इस अवसर पर ग्राफिक एरा के डायरेक्टर इंफ्रास्ट्रक्चर डॉ सुभाष गुप्ता सहित पूरा विश्व विद्यालय परिवार उपस्थित था | और कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय के नारों से हुआ |
ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के लिए इस वर्ष का गणतंत्र दिवस बहुत ही खास रहा विश्वविद्यालय के 3 छात्र दिल्ली के लाल किले पर देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और आर्मी चीफ बिपिन रावत के समक्ष परेड में शामिल हुए देश भर से चुने गए NCC में से ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के BCA फाइनल ईयर के छात्र राहुल मेहता बीटेक CS के तृतीय वर्ष की छात्रा आकांक्षा देवगन और बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा हिमांशु परेड में शामिल रहे | दिल्ली के राजपथ रोड पर विश्व विद्यालय का नाम रोशन किया और राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का झंडा बुलंद किया | और यह बहुत ही गर्व का विषय है क्योंकि दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के मंच पर प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति और आसियान देशों के प्रमुख मौजूद थे और उन सभी के समक्ष विश्वविद्यालय का देश के एनसीसी कैडेट्स में प्रतिनिधित्व करना विश्वविद्यालय के लिए बहुत बड़ी बात है |
पत्रकार गौरव कांत जायसवाल
सहायक पत्रकार वैभव फौजदार
Next Story