Janskati Samachar
देश

2018 प्रेसिडेंट कप पर ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय के फैकल्टी का कब्जा

2018 प्रेसिडेंट कप पर ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय  के फैकल्टी का कब्जा
X

टूर्नामेंट के फाइनल मैच में विश्वविद्यालय के फैकल्टी की टीम ने कंप्यूटर एप्लीकेशन के टीम को 33 रनों के अंतर से हराया | फैकल्टी टीम की शानदार प्रदर्शन ने कंप्यूटर एप्लीकेशन की टीम को बुरी तरह से रौंदा और सीरीज अपने नाम किया |
पहले बल्लेबाजी कर रहे फैकल्टी की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 15 ओवर में 161 रन बनाए

कंप्यूटर एप्लीकेशन की टीम 162 रन का पीछा करते करते 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर महेश 128 रन ही बना पाई | और फाइनल का ट्रॉफी अपने हाथ से गवा बैठे |



फैकल्टी की टीम पारी की शुरुआत मयंक नौटियाल और कप्तान मनोज ठाकुर ने की शुरुआत काफी धीमी रही पावर प्ले महेश 36 रन बन पाया
सातवें ओवर में कप्तान मनोज ठाकुर ने अपना विकेट गंवा बैठे लेकिन दूसरी तरफ मयंक नौटियाल ने पारी को संभाले रखा था| कप्तान के बाद आदित्य ने भी 1 रन पर अपना विकेट दे बैठे उसके बाद विवेक ने मयंक का साथ देते हुए रनो की रफ्तार को आगे बढ़ाते गए और 11 ओवर तक में 82 रन बना लिए उसके बाद मयंक और विवेक दोनों अपने आक्रामक रूप में आ गए और आखिरी के 4 ओवर में टीम के स्कोर को 82 से लेकर 161 तक पहुंचा दिए |



कंप्यूटर एप्लीकेशन की टीम की पारी की शुरुआत चंदन और वासु ने की दोनों ने 47 रन की साझेदारी की
परंतु विवेक के गेंद पर देवेंद्र द्वारा शानदार कैच लपका गया और वासु 27 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे
और फिर देखते देखते पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह लड़खड़ा गई बीच में अंकित ने पारी को संभाले हुए रखा था लेकिन नॉन स्ट्राइकर से कोई भी खिलाड़ी उनका साथ नहीं निभाया |



गेंदबाजी में कप्तान मनोज ठाकुर ने तीन विकेट लिया और बल्लेबाजी में मुकुल ने 82 रन बनाया| कप्तान मनोज ठाकुर ने काफी अच्छी कप्तानी की और अपनी टीम हौसला बनाए हुए रखा था कप्तान ने गेंदबाजी से लेकर फील्डिंग और बल्लेबाजी तक की प्लानिंग काफी सही रणनीति और आक्रामक तरीके से की थी जिसका नतीजा फैकल्टी की टीम ने प्रेसिडेंट कप पर कब्जा कर लिया| मैच के दरमियान विवेक डिमरी द्वारा एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा गया|



कप्तान मनोज ठाकुर ने प्रेस वार्ता में बोला ( आज के मैच में मुकुल ने बहुत ही अच्छा और उम्दा पारी खेला उनके 82 रन के नाबाद पारी ने टीम की जीत में अच्छा योगदान दिया और कप्तान ने बोला हमारे सभी खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा खेला हमारी बॉलिंग काफी टाइट और साथ ही साथ फील्डिंग भी टाइट थी हमने आखरी के चार ओवर में बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया और मैच पूरा अपनी मुट्ठी में कर लिया मैच जीत का श्रेय अपनी पूरी टीम को और उनके खेल को देना चाहूंगा)




मयंक नौटियाल के शानदार 82 रन की धुआंधार पारी ने कंप्यूटर किसने टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया मयंक ने अपने पारी में 41 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई
मयंक ने प्रेस वार्ता में बोला ( मैं अपनी जीत की श्रेय अपनी पूरी टीम को देना चाहूंगा और अपनी पार्टी की भी मैं बहुत खुश हूं कि मैंने इतना अच्छा और उम्दा पारी खेला हमारी टीम की प्लानिंग बहुत सही थी जिसके कारण मैच जीते और हमने आखरी 4 ओवर को सही ढंग से इस्तेमाल किया और मैच जीता |



कंप्यूटर एप्लीकेशन के कप्तान ने प्रेस वार्ता में बोला उनकी टीम का प्रदर्शन ठीक रहा लेकिन गेंद बाजी में प्रदर्शन ठीक नहीं रहा जिसके कारण वह मैच हार गए
पत्रकार गौरव कांत जायसवाल
सहायक पत्रकार प्रियांशी गर्ग

Next Story
Share it