ग्राफिक एरा: रिवर्स माइग्रेशन पर आयोजित हुआ सम्मेलन, डॉक्टर जोशी ने कहा- संशोधन आधारित शिक्षा से ही रुकेगा पलायन
BY Gourav Kant jaiswal24 April 2018 11:09 PM IST

X
Gourav Kant jaiswal25 April 2018 3:54 PM IST
पदम श्री डॉक्टर अनिल प्रकाश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड से पलायन का समाधान संसाधनों पर आधारित शिक्षा के जरिए हो सकता है | डॉ जोशी आज ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में रिवर्स माइग्रेशन पर आयोजित सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित कर रहे थे अस्तित्व बैक टू द रुट उसे पर आयोजित इस सम्मेलन में रिवर्स माइग्रेशन पर संवाद और फोटो कंपटीशन का आयोजन भी किया गया पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में डॉक्टर जोशी ने कहा कि उत्तराखंड जैसे राज्यों से पलायन का मुख्य कारण देश की शिक्षा प्रणाली है|
आवश्यकता है संसाधनों पर आधारित शिक्षा की | उत्तराखंड में संसाधनों की कोई कमी नहीं है लेकिन ऐसी कोई व्यवस्था नहीं बन पाई है जिससे इन संसाधनों का विकास और रोजगार सीधे तौर पर जोड़ा जा सके | जिस दिन उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर के विकास के लिए युवाओं को प्रेरित किया जाने लगेगा तो उस दिन से पहाड़ों पर समृद्धि और विकास दस्तक देने लगेंगे | संसाधनों पर आधारित शिक्षा राज्य में ही रोजगार के नए अवसर पैदा कर पलायन रोकने का काम करेगी |
डॉक्टर जोशी ने कहा कि उत्तराखंड के हजार गांव पलायन से बेजार हो गया है और हर कोई अपने बच्चों को डॉक्टर और इंजीनियर बढ़ाने के चक्कर में शहर की तरफ पलायन कर रहा है पलायन को रोकने बिना उत्तराखंड का विकास संभव नहीं है|डॉक्टर जोशी ने ग्राफिक एरा के इस तरह के संगोष्ठी का आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि भीमताल जैसे दुर्गम क्षेत्र में अपना कैंपस फुल कर ग्राफिक एरा उत्तराखंड से पलायन रोकने में भागीदारी निभा रहा है | ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर संजय जसोला ने कहा कि पलायन पलायन वह मुद्दा है जो उत्तराखंड को सबसे ज्यादा हानि पहुंचा रहा है इस तरह के आयोजन और संवादों से पलायन की समस्या का समाधान निकल सकता है |
ग्राफिक एरा के निर्देशक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोफेसर डॉक्टर सुभाष गुप्ता ने कहा कि अपनी मिट्टी से जुड़ने का मौका एक सुंदर एहसास की तरह होता है | ग्राफिक एरा कन्या चुप खुद माटी की महक से जुड़ा है और युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ने और सामाजिक सरोकारों के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है | इसी का नतीजा है कि उत्तराखंड की हर आपदा के वक्त ग्राफिक एरा के राहत दल सबसे पहले मौके पर पहुंचते हैं | रिवर्स माइग्रेशन पर आयोजित संवाद भी संपन्न हुआ इस संवाद का संचालन बीजेएमसी द्वितीय वर्ष की छात्रा अपर्णा राुगर ने किया | कार्यक्रम में ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय के साथ-साथ अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने कई रंगारंग प्रस्तुतियां दी |
कार्यक्रम के दौरान हेमराज उत्तराखंड के लजीज व्यंजन जखने को मिले कार्यक्रम में उत्तराखंड के हस्तकला और चित्रकला के नमूने भी देखने को मिले फोटो कंपटीशन में BJMC शुभम भंडारी ने जीता दूसरा और तीसरा स्थान क्रमशा BJMC के ही शशि भूषण और मधु शर्मा ने प्राप्त किया | अस्तित्व बैक टू द रूट की संयोजिका मनमीत कौर थी कार्यक्रम का संचालन हिमानी बिंजोला ने किया | कार्यक्रम के दरमियान तमाम अध्यापक अध्यापक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के साथ पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष ताहा सिद्ध विक्रम रौतेला शिवानी पंथ शिखा त्यागी और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे
Next Story