गुजरात चुनाव : ABP के सर्वे में भाजपा की हांर तय
BY Jan Shakti Bureau5 Dec 2017 1:44 PM IST
![गुजरात चुनाव : ABP के सर्वे में भाजपा की हांर तय गुजरात चुनाव : ABP के सर्वे में भाजपा की हांर तय](https://www.janshakti.co.in/h-upload/uid/223870RZcRoqJSHgOUD4S18ZiGMU0adsUgVgm2544663.jpg)
X
Jan Shakti Bureau5 Dec 2017 1:44 PM IST
गुजरात चुनाव ओपिनियन पोल: गुजरात की लड़ाई जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी कमर कस ली है. इस साल की आखिरी सबसे बड़ी सियासी जंग का विजेता कौन होगा? इसके लिए 18 दिसंबर तक इंतजार करना पड़ेगा. लेकिन ओपिनियन पोल जनता का मिजाज बताते हैं और इसी कड़ी में ABP न्यूज़ ने बीते तीन महीनों में तीन ओपिनियन पोल किए जिसके आंकड़े बीजेपी के लिए राहत भरी होने के बावजूद नींद उड़ाने वाले हैं. सूबे की सत्ताधारी बीजेपी के लिए राहत की बात ये है कि ABP न्यूज़ के बीते तीनों ओपिनियन पोल में बीजेपी को बहुमत का अनुमान है, लेकिन बीजेपी के लिए परेशान करने वाली बात ये है कि चुनाव के दिन नजदीक आने के साथ ही हर नए ओपिनियन पोल में बीजेपी की सीटें कम होने का अनुमान किया गया.
Next Story