Janskati Samachar
देश

गुजरात: दलितों पर एक हफ्ते के भीतर लगातार तीसरा हमला

गुजरात: दलितों पर एक हफ्ते के भीतर लगातार तीसरा हमला
X

वडोदरा। गुजरात में लगातार दलितों पर हमले जारी हैं, पिछले एक हफ्ते में एक के बाद एक तीन बार दलितों को मौत के घाट उतार दिया गया है। 17 साल के दलित युवक को कुछ अज्ञात लोगों ने चाकू से हमला कर दिया है। जानकारी के अनुसार उच्च जाति के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। दलित युवक पर गांधीनगर के लिंबोदरा गांव में मंगलवार को शाम 5.30 बजे उस वक्त कुछ लोगों ने हमला बोल दिया जब वह स्कूल से लौट रहा था, हमले से पहले युवक ने कहा था कि उसके साथ ही 25 सितंबर को मारपीट हुई थी, जब दरबाद समुदाय के लोगों ने पीयूष परमार पर हमला बोला था। पीयूष पर महज स्टाइलिश मूछ रखने की वजह से हमला किया गया था। परमार पर हमले के बाद 27 सितंबर को कलोल पुलिस स्टेशन पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। 29 सितंबर को कुनाल महेरिया जोकि एक प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी में काम करता है पर भी स्टाइलिश मूछ रखने की वजह से हमला किया गया था। 17 साल के युवक जिसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई है उसकी बहन काजल का कहना है कि वह काफी दर्द में है, उसे सात टांके लगे हैं, उसपर ब्लेड से हमला किया गया है, हमे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि वो लोग कौन थे जिन्होंने उसपर हमला किया है। युवक को पास के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



काजल का कहना है कि जब पहली बार उसे पीटा गया था तो हमने इसकी शिकायत दर्ज नहीं की थी, क्योंकि हमे लगता था कि इससे उसका भविष्य खराब हो सकता है, पीयूष और कुनाल ने एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन इस बार बहुत ज्यादा हो गया, हम अपने ही गांव में सुरक्षित नहीं है। वहीं इस पूरे मामले मेमं गाँधीनगर के एसपी वीरेंद्र सिंह यादव का कहना है कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। लड़के पर हमला किया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। लड़के पर दो बाईक सवारों ने हमला किया था, जिन्होंने अपना मुंह ढक रखा था। उन्होंने बताया कि जब हम गांव गए इस मामले की जांच करने के लिए तो इस बात को सुनकर हैरान रह गए थे कि किसी ने भी इस घटना के बाद लड़के की चीख नहीं सुनी है। वहीं इस घटना के बारे में लिंबोदरा के सरपंच रंजीत सिंह वाघेला ने इस बाबत एक बैठक बुलाई है, उन्होंने कहा कि हमारे गांव में शांति थी, पहले दो हमले हुए और अब यह घटना हुई है, यह शर्मनाक है क्योंकि गांव में ही युवकों पर हमला हुआ है। हमे इस बात की जानकारी नहीं है कि जिन दो लोगों ने हमला किया है वह दूसरी जाति के हैं या नहीं। दलित एक्टिविस्ट ने बुधवार को इस घटना के खिलाफ विधानसभा को घेरने का ऐलान किया है।

Next Story
Share it