Janskati Samachar
देश

अल्पसंख्यकों को बताएं अधिकार

अल्पसंख्यकों को बताएं अधिकार
X

सोमवार को अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर हरिद्वार के विभिन्न कोतवाली और थानों में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान अल्पसंख्यकों के अधिकारों और विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।


रानीपुर कोतवाली में एसी क्राइम प्रकाश आर्य ने गोष्ठी में अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के लिए पूर्व मैट्रिक छात्रवृति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, मुफ्त कोचिंग एवं सहायता योजना तथा उच्च शिक्षा हेतु मौलाना आजाद राष्ट्रीय छात्रवृति योजना की जानकारी दी। एडवोकेट निशांत शर्मा ने कानून संबंधी जानकारी दी। उधर, ज्वालापुर में कोतवाली निरीक्षक अमरजीत सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने गोष्ठी में हिस्सा लिया। सिडकुल में उपनिरीक्षक दिलबर सिंह कंडारी, श्यामपुर में प्रदीप मिश्रा और पथरी में गजेंद्र बहुगुणा ने गोष्ठी में विभिन्न जानकारियां दीं।

इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बिना किसी डर अपनी समस्याएं पुलिस अधिकारियों को बताएं। इस दौरान दिलशाद तेल्ली, इरशाद उर्फ छोटा, अमरेश कुमार, इसरार, निसार, यामीन, इशाक, शकील, मुस्तफा, शानू अंसारी, सरफराज, शाबिर अली, मुमताज अली, शरफूदीन, यूसुफ, नजाकत अली, मोहम्मद शफी, जाकिर अली आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार अनुष्का अग्रवाल

Next Story
Share it