हर की पौड़ी पर गंगा स्नान करने आए हुए श्रद्धालु ठंड से ठिठुरते हुए
BY Jan Shakti Bureau8 Jan 2018 6:06 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau8 Jan 2018 6:06 AM GMT
हरिद्वार: पूरे उत्तर भारत में इस समय ठंड का प्रकोप छाया हुआ है | लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं इसका असर आप श्रद्धा पर भी देख सकते है | हरिद्वार हिंदुओं के लिए एक पवित्र स्थान माना जाता है जहां हर साल अनेक श्रद्धालु गंगा नहान के लिए आते हैं .
लेकिन इस कड़ाके की ठंड में हर की पौड़ी श्रद्धालु की कमी के कारण सुना दिखाई पड़ रहा है और लगातार श्रद्धालुओं में गिरावट हो रही है पर जो श्रद्धालु आ भी रहे हैं | गंगा स्नान करने के बाद ठिठुर रहे हैं परंतु दूसरी तरफ नगरपालिका और प्रशासन द्वारा कोई भी आग का व्यवस्था ने किया गया है | मकर सक्रांति के बाद होने वाली नहान में भारी संख्या में श्रद्धालु आ सकते हैं| परंतु अब तक भी कोई व्यवस्था नजर नहीं आ रही | स्थानीय दुकानदारों और श्रद्धालु द्वारा बातचीत में जानकारी मिली है कि जो थोड़े थोड़े बहुत आग की व्यवस्था है स्थाई लोगों द्वारा की गई है प्रशासन द्वारा कोई हस्तक्षेप नहीं है |
वहीं दूसरी तरफ हरिद्वार जिले में ठंड के कारण आंकड़ों के मुताबिक अब तक 4 लोगों की मृत्यु हो चुकी है सड़क किनारे जो गरीब रात बिताते हैं उनके लिए भी कोई ठोस रैन बसेरा उपलब्ध नहीं है लेकिन पुलिस द्वारा एक मुहीम जरुर चलाई गई है जिसमें वह सभी सड़क किनारे रहने लोगों को इकट्ठा कर रही है परंतु पुलिस भी लाचार है क्योंकि उसके पास उन्हें ठंड से बचाने के लिए कोई ठोस उपाय या व्यवस्था नहीं है |
पत्रकार अनुष्का अग्रवाल
Next Story