Janskati Samachar
देश

हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत को किया गिरफ्तार, 38 दिनों से थी फरार

हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत को किया गिरफ्तार, 38 दिनों से थी फरार
X

हरियाणा पुलिस ने 38 दिनों से फरार हनीप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है. आज दोपहर तीन बजे पटियाला के जीरकपुर रोड से हनीप्रीत को गिरफ्तार किया गया. हरियाणा पुलिस के एसीपी ने हनीप्रीत को गिरफ्तार किया. हनीप्रीत के साथ एक और महिला भी थी. हनीप्रीत को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. पंचकूला पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इनोवा कार से हनीप्रीत और दूसरी महिला को गिरफ्तार किया गया. उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि हनीप्रीत से पंचकूला हिंसा के मामले में पूछताछ की जाएगी. हनीप्रीत 38 दिनों से पुलिस को लगातार चकमा दे रही थी. पिछले हफ्ते ही उसने दिल्ली हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दी थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था. इसके बाद हनीप्रीत ने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही थी. लेकिन पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिस की गिरफ्त में से पहले ही आज हनीप्रीत मीडिया के सामने आई और खुद को बेगुनाह बताया. इस नाकामी को लेकर हरियाणा पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है.


गिरफ्तारी से पहले हनीप्रीत आज मीडिया के सामने आई. पत्रकारों से बात करते हुए हनीप्रीत ने रेप के आरोपी गुरमीत राम रहीम का बचाव किया. हनीप्रीत ने कहा कि गुरमीत राम रहीम ही मेरे पिता हैं. मीडिया ने पिता-बेटी के पवित्र रिश्ते को बदनाम कर दिया. मैं कहां गुनहगार हूं. मैंने तो बेटी का फर्ज अदा किया है. मैं किसी दंगे में शामिल नहीं रही. हम लोग तो खुशी खुशी कोर्ट गए थे कि शाम को वापस आ जाएंगे. लेकिन फैसला ही हमारे खिलाफ आ गया.हनीप्रीत ने कहा कि मेरी स्थिति क्या रही होगी उसे समझने का प्रयास करिए. वह महिला जो अपने पिता (राम रहीम) के साथ राष्ट्र भक्ति फिल्म बनाती है, वह महिला जिसमें उसके पिता ने राष्ट्रभक्ति की भावना जाग्रत की, और पिता जेल चले जाते हैं.


इसकी मैं कल्पना भी नहीं कर सकती थी. उस महिला पर देशद्रोह का आरोप लगाया जाता है, इससे मैं पूरी तरह टूट चुकी हूं. जब मैने अपने जीवन में एक चीटी भी नहीं मारी है तब ऐसे गंभीर आरोप सुनकर मुझ पर क्या गुजरी होगी ? पापा के जाने के बाद मैं तो पूरी तरह बेसहारा हो गई. जैसा लोगों ने मुझे गाइड किया मैं वैसा ही करती चली गई. मैं पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट जाऊंगी, मुझे भरोसा है कि न्याय मिलेगा. राम रहीम के बचाव में हनीप्रीत ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि बाप बेटी के पवित्र रिश्ते को क्यों उछाला जा रहा है. मेरे डर का कारण यही है कि मुझे किस तरह से पेश किया जा रहा है. बाप-बेटी के रिश्ते को तार तार कर दिया गया. क्या एक बाप अपनी बेटी के सिर पर हाथ नहीं रख सकता?

Next Story
Share it