Janskati Samachar
देश

केरल में भारी बारिश से तबाही, अब तक 13 लोगों की मौत, कई हजार लोग बेघर, स्कूल-कॉलेज बंद

केरल में भारी बारिश से तबाही, अब तक 13 लोगों की मौत, कई हजार लोग बेघर, स्कूल-कॉलेज बंद
X

भारी बारिश की वजह से केरल में अबतक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 3500 से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं। बारिश से राज्य के एर्नाकुलम, कोझिकोड, अलापुझा, कन्नूर और कोट्टायम जैसे इलाकों में हालत सबसे ज्यादा खराब है। यहां आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटे अभी भी राज्य पर भारी है।बारिश की वजह से बिगड़े हालात को देखते हुए प्रशासन ने आज 12वीं तक के सभी सरकारी-निजी स्कूलों और कॉलेज को बंद करने का आदेश दिया है। दूसरी तरफ, कोट्टायम-इट्टूमानूर सेक्शन पर चलने वाली 10 ट्रेनों को आज पूरी तरह कैंसिल कर दिया गया है।





वहीं एर्नाकुलम-पुनालूर सेक्शन पर चलने वाली 2 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है। भारी बारिश के कारण रेल ब्रिज पर पानी बह रहा है। रेलवे अधिकारी के मुताबिक लगातार बारिश की वजह से नदियों का जल स्तर बढ़ा है। ऐसे में नदियों के उपर से गुजर रहे ब्रिज पर कोई खतरा न हो, इसके लिए एहतियातन यह निर्णय लिया गया है। राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ की 45 सदस्यीय एक टीम तैनात की गई है। हालांकि कई राहत शिविर भी जलमग्न हो गए हैं।

Next Story
Share it