Janskati Samachar
देश

इतिहासकार इरफान हबीब ने PM मोदी को दी नसीहत, बोले- इतिहास को गलत रूप में पेश करने से पहले इतिहास पढ़ लें मोदी

इतिहासकार इरफान हबीब ने PM मोदी को दी नसीहत, बोले- इतिहास को गलत रूप में पेश करने से पहले इतिहास पढ़ लें मोदी
X

कर्नाटक के बीदर में एक चुनावी रैली के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह दावा किया कि जब भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त स्वतंत्रता के लिए जेल में थे तो कोई भी कांग्रेसी नेता उनसे मिलने नहीं गया था। पीएम मोदी द्वारा किए गए इस दावे पर अब बहस छिड़ गई है। विपक्षियों से लेकर इतिहासकारों तक ने इतिहास के विषय में पीएम मोदी की जानकारी को लेकर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस के बाद अब मशहूर इतिहासकार इरफान हबीब ने पीएम मोदी को इतिहास पढ़ने की सलाह दी है। इरफान हबीब ने टवीट के ज़रिए कहा कि, "पीएम मोदी को राजनीतिक फायदे के लिए इसका ग़लत इस्तेमाल करने से पहले इतिहास पढ़ना चाहिए।


नेहरू न सिर्फ उनसे (भगत सिंह) जेल में मिले बल्कि उनके बारे में भी लिखा। कई कांग्रेसी नेताओं ने गांधी से उनके लिए बात करने का विरोध भी किया"।इससे पहले कांग्रेस ने पीएम मोदी के इस दावे को ग़लत बताते हुए कहा, "प्रिय मोदी जी, कांग्रेस नेताओं ने सभी क्रांतिकारियों से मुलाकातें की और उनकी हमेशा मदद की, और ये सब उसी तरह दस्तावेज़ों में दर्ज है, जिस तरह आपके पुरखों के कारनामे"। कांग्रेस ने कहा, "इन क्रांतिकारियों के वकील भी एक कांग्रेसी ही थे। हम कभी जेल में रह चुके येदियुरप्पा या रेड्डी बंधुओं से नहीं मिले। और हां, शेखी बघारने से पहले कुछ पढ़ लिया करें।" बता दें कि पीएम मोदी ने अपने इस बयान में कांग्रेस पर यह आरोप भी लगाया था कि उनके पास स्वतंत्रता सेनानियों से मिलने का समय तो नहीं लेकिन उन भ्रष्ट नेताओं से मिलने का वक्त है जो जेल काट चुके हैं।

Next Story
Share it