Janskati Samachar
देश

हनीप्रीत पहुंची सलाखों के पीछे, 6 दिन की पुलिस रिमांड…

हनीप्रीत पहुंची सलाखों के पीछे, 6 दिन की पुलिस रिमांड…
X

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंह बोली बेटी व मुख्य राजदार हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। हालांकि पुलिस ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड की मांग की थी लेकिन 6 दिन की इजाजत दी। हरियाणा पुलिस आज हनीप्रीत को पेशी के लिए पंचकूला कोर्ट लेकर पहुंची। बता दें कि हनीप्रीत को मंगलवार जीरकपुर के पटियाला रोड से गिरफ्तार किया गया। हनीप्रीत पर बीते 25 अगस्त को डेरा प्रमुख को दोषी करार दिए जाने के बाद कोर्ट परिसर से उन्हें भगाने की साजिश करने का आरोप है। बताया गया कि हनीप्रीत 24 घंटे पहले ही चंडीगढ़ आ गई थी और एक योजना के तहत 2 न्यूज चैनलों से इंटरव्यू करवाया गया। इंटरव्यू करवाने में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है।


हनीप्रीत के साथ उसकी सहेली सुखदीप को भी हिरासत में लिया गया है हनीप्रीत मंगलवार को देर रात पुलिस पूछताछ के दौरान कई सवालों पर चुप रही और बस इतना बताया कि डेरा समर्थक एक महिला सुखदीप ने ही उसे बठिंडा में छिपा रखा था।गिरफ्तारी से पहले हनीप्रीत ने एक हिंदी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि उसका और (पापा) राम रहीम का रिश्ता पवित्र है। उसे बारे में जो कुछ कहा गया वह बिल्कुल वैसी नही है। कुछ ही दिन पहले हनीप्रीत ने दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर किया था, जिसे अदालत ने ठुकराते हुए उसे सरेंडर करने की नसीहत दी थी। इसके बाद हनीप्रीत पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में थी

Next Story
Share it