बिहार: NDA में शुरू हो गई जंग मंत्रिमंडल में ज़गह ना मिलने से मांझी और कुशवाह नाराज़ ले सकते हैं बड़ा फैसला!
BY Jan Shakti Bureau29 July 2017 7:59 PM IST

X
Jan Shakti Bureau29 July 2017 7:59 PM IST
पटना: आज नीतीश सरकार ने अपना पहला मंत्रिमंडल विस्तार किया है,पटना के राजभवन में राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने नवनियुक्त 26 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस विस्तार में कुल 27 लोगों को शपथ दिलाया जाना था लेकिन बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय नहीं पहुंच पाए.
इसलिए कुल 26 लोगों को शपथ दिलाई गई है.माना जा रहा है कि मंगल पांडेय अब बाद में शपथ लेंगे. वो शिमला गए हुए थे, जहां से वो समय पर नहीं लौट सके.मंत्रिमंडल विस्तार में जदयू कोटे से 14 चेहरे, जबकि बीजेपी कोटे से 11 और एक लोजपा कोटे से मंत्री बनाए गए हैं.
भाजपा के दो सहयोगी दलों को नही दी ज़गह
इस विस्तार में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) से किसी को भी मंत्री नहीं बनाया गया है.खबर है कि उन दोनों दलों के चेहरों पर नीतीश कुमार ने ऐतराज जताया है, जिसके बाद एनडीए में खटपट की भी खबरें आ रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और हम के नेता जीतनराम मांझी ने अपनी नाराजगी पहले ही जता दी है.
Next Story