Janskati Samachar
देश

जामिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, लिखा 'Happy Birthday Pooja

जामिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, लिखा Happy Birthday Pooja
X

देश की मशहूर यूनिवर्सिटियों में से एक दिल्ली की जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट (http://jmi.ac.in/ ) को सोमवार देर रात हैकरों ने हैक कर लिया. हैकर ने वेबसाइट के पेज को पूरी तरह से ब्लैक कर दिया और उसपर Happy Birthday Pooja लिख दिया. काफी समय तक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट ऐसी ही रही. जैसे ही इस बात का पता चला, सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैल गई. यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स भी लगातार इस बात को अपने सोशल मीडिया के जरिए साझा करने लगे. वही यूनिवर्सिटी के प्रशासन ने मीडिया से कहा कि इस मामले को हमारा आईटी डिपार्टमेंट देखेगा.


हालांकि, अभी तक पुलिस को इस मामले की जानकारी नहीं दी गई है. गौरतलब है कि अमूमन जब भी कोई ग्रुप वेबसाइट को हैक करता है तो अपने ग्रुप का नाम या फिर कोई संदेश छोड़ देता है. लेकिन ऐसा पहला मामला है कि जब किसी व्यक्ति ने किसी को बर्थडे विश करने के लिए ही वेबसाइट को हैक कर दिया हो. आपको बता दें कि इससे पहले भी कई यूनिवर्सिटियों, मंत्रालय की वेबसाइट हैक हो चुकी है. अभी पिछले माह ही सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट को भी हैक कर लिया गया था. इसको लेकर ब्राजील के हैकरों पर शक हुआ था.

Next Story
Share it