जम्मू-कश्मीर: राइजिंग कश्मीर के एडिटर शुजात बुखारी को गोली मारकर की गयी हत्या
BY Jan Shakti Bureau14 Jun 2018 3:46 PM GMT
X
Jan Shakti Bureau14 Jun 2018 9:22 PM GMT
राइजिंग कश्मीर के एडिटर शुजात बुखारी को उनके ऑफिस के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बुखारी को श्रीनगर के प्रेस एवेन्यू में उनके ऑफिस के बाहर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी। उन्हें सिर और पेट के पास गोलियां मारी गईं। उनके साथ ड्राइवर और निजी सुरक्षाकर्मी भी था। हमले में उनका सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गया, जबकि बुखारी की इस हमले में मौत हो गई। इसके बाद उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया।
जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक श्रीनगर के प्रेस कॉलोनी में राइजिंग कश्मीर न्यूज पेपर के एडिटर शुजात बुखारी पर आतंकी हमला हुआ है। बुखारी को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुखारी के साथ साथ उनका एसपीओ भी मोजूद था जिसे हल्की चोटें आई हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो बुखारी को कुछ दिनों से अज्ञात कॉल से धमकी मिल रही थी।
Next Story