Janskati Samachar
देश

अभी-अभी: सरकार बनने के बाद जदयू का मोदी पर अबतक का सबसे बड़ा हमला: जानिए क्या कहा

अभी-अभी: सरकार बनने के बाद जदयू का मोदी पर अबतक का सबसे बड़ा हमला: जानिए क्या कहा
X

बिहार में महागठबंधन टूटने के कुछ ही घंटों के अंदर एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाने के ऐलान हो गया और अगले दिन ताजपोशी भी हो गई. सरकार बनने के बाद पहला ऐसा मौका आया है जब जदयू ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टारगेट किया है. कुछ घंटे पहले नीरज कुमार ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला, नीरज कुमार ने अपने अंदाज में हमला करते हुए कहा कि 'रोग का ईलाज करें, रोगी को न मारे मोदी जी'.




पटना के मोकामा स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम को बंद करने के रेल मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी देना दुखद है.सरकार ने घाटे में चल रही सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत वैगन तथा इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड को बंद करने मंजूरी प्रदान कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने कल इसपर फैसला लिया था. मोदी सरकार के फैसले से जदयू में नाराजगी साफ़ दिख रही है. अब देखना होगा जदयू के इस मांग पर मोदी सरकार कितना ध्यान देती है.

Next Story
Share it