जिन्ना विवादः अमरेश मिश्रा ने खोल दी फ़र्ज़ी राष्ट्रवादियो की पोल, कहा- 'RSS को फंडिंग करता है जिन्ना का पोता, संघ परिवार में मचा हड़कंप
BY Jan Shakti Bureau5 May 2018 11:50 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau5 May 2018 5:28 PM GMT
नई दिल्ली: अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी के स्टूडेंट हॉल में लगी जिन्ना की तस्वीर को लेकर हुए विवाद पर अब आरएसएस पर हमले हो रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार एंव किसान क्रान्तिदल के अध्यक्ष अमरेश मिश्रा ने कहा है कि अगर AMU से जिन्नाह की तस्वीर हटेगी तो RSS पर देशद्रोह का मुक़दमा भी चलेगा! आखिर जिन्नाह के दामाद और पोते से पैसा कौन लेता रहा है?उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश मुख्यमन्त्री योगी बड़े ताव से कहते हैं, की AMU मे जिन्नाह की तस्वीर नही लगेगी। मान लिया। सारे क़ानून ताक़ पर रख कर हटा दो जिन्नाह की तस्वीर AMU से। कोई बात नही, हम साथ देंगे। अमरेश ने बताया कि अंग्रेजों, RSS-हिन्दू महासभा और कांग्रेस के दक्षिणपन्थी हिस्से के बाद, जिन्नाह आखिर विभाजन के लिये ज़िम्मेदार थे।
अमरेश ने भाजपा और आरएसएस पर सवालों की झड़ी लगाई है। उन्होंने कहा कि 1936 से मुंबई मे जिन्नाह का विशाल बंगला यानी जिन्नाह हाउस है। 2014 से महाराष्ट्र मे भाजपा सरकार है। कब से मांग उठ रही है कि जिन्नाह हाउस को 'विभाजन विरोधी ' या बाल गंगाधर तिलक के नाम पर एक म्यूज़ियम मे तब्दील कर दो। भाजपा सरकार ने आज तक एक नही सुनी। लाल कृष्ण अडवाणी पाकिस्तान जाकर जिन्नाह को 'धर्म-निरपेक्ष' कह आये थे। अडवाणी पर कार्यवाही होनी चाहिये। अमरेश ने पूछा कि जिन्नाह का सगा दामाद और पोता, मशहूर उद्योगपति नुस्ली वाडिया, RSS नेता नानाजी देशमुख, के प्रमुख फाईनेंसर रहे हैं।
नानाजी देशमुख के चित्रकूट और गोण्डा आश्रम जिन्नाह-वाडिया परिवार के पैसे से बने हैं। उन्होंने सवाल किया कि नानाजी देशमुख और जिन्नाह-वाडिया परिवार के रिश्तों की जांच होनी चाहिये। इस बात का भी पता लगाना चाहिये कि RSS ने जिन्नाह-वाडिया परिवार से कितना पैसा एंठा। उन्होने योगी आदित्यनाथ को चेतावनी देते हुए सवाल किया कि जिन्नाह ने पाकिस्तान बनवाया। नानाजी देशमुख तो मर चुके हैं।RSS पर जिन्नाह-वाडिया से इतने क़रीबी और सन्दिग्ध रिश्ते रखने के जुर्म मे मुक़दमा चलना चाहिये। बोलो योगी, तैय्यार हो?
Next Story