अभी-अभीः गरमाई बिहार की राजनीति, RJD के सभी विधायक और MLC ने किया सुरक्षा वापस, मचा हड़कंप
BY Jan Shakti Bureau11 April 2018 3:54 PM GMT
X
Jan Shakti Bureau11 April 2018 9:29 PM GMT
अभी अभी एक बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबित राबड़ देवी के आवास से सुरक्षाकर्मी हटाए जाने के विरोध में राजद से सभी विधायक और विधान पार्षद अपनी सुरक्षा लौटाएंगे। इस संबंध में तेजस्वी यादव आज एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। राज्य सरकार के आदेश के बाद राबड़ी आवास से बीएमपी के जवान चले गए हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास से सुरक्षाकर्मियों को हटाने को लेकर पटना में बवाल मचा है। एएनआई एजेंसी की खबर के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर तैनात 32 बीएमपी के जवान को बिहार सरकार ने वापस करने का आदेश दिया है।उधर, आईजी (सुरक्षा) बच्चू सिंह मीना ने कहा कि लालू परिवार के किसी भी सदस्य का न ही सुरक्षा बढ़ाई गई है और न ही हटाई गई।
जिनके नाम से सुरक्षा गार्ड तैनात की जाती है उनकी अनुपस्थिति में वो सुरक्षाकर्मी स्वतः अपने स्थान पर वापस हो जाते हैं। सरकार के इस फैसले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जबरदस्त हमला बोला है। उन्होंने ट्विट कर कहा मेरी माता राबड़ी देवी जी ने पूर्व सीएम की हैसियत से प्राप्त सुरक्षा, मेरे भाई को विधायके नाते और मुझे प्रतिपक्ष के नाते प्राप्त सुरक्षा को बिहार के सीएम नीतीश कुमार को वापस सौंप रहे है ताकि वो तुच्छ ईर्ष्यालु कार्य छोड़ सकारात्मक कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सके। एक और ट्विट के जरिए तेजस्वी ने कहा कि आज दिन में नीतीश कुमार ने असंवैधानिक तरीके से मुझे नेता प्रतिपक्ष के नाते कैबिनेट मंत्री के समान प्राप्त अधिकारों को दरकिनार करते हुए सरकारी आवास खाली करने का नोटिस निर्गत करवाया है।
और शाम को परिवार की सुरक्षा कटौती के लिए दूत भेजिए, नीतीश जी और निम्नस्तर पर उतरिए। तेजस्वी ने आगे लिखा कि हम नीतीश कुमार की तरह डरपोरक और बुजदिल नहीं जो अपनी सुरक्षा के लिए 800 जवान तैनात रखेंगे। हमारे द्वारा लौटाए हुए सुरक्षाकर्मियों को नीतीश कुमार अपनी सुरक्षा में लगाकर संख्या बल बढ़ा संतुष्टि प्राप्त कर सकते हैं। हम गरीब जनता के बीच रहते हैं। जनता ही हमारी असली प्रहरी है।
Next Story