Janskati Samachar
देश

अभी-अभीः तेजस्वी यादव ने विधायक दल की बुलाई बैठ, ले सकते हैं कोई अहम फैसला

अभी-अभीः तेजस्वी यादव ने विधायक दल की बुलाई बैठ, ले सकते हैं कोई अहम फैसला
X

पटना: अभी-अभी राजद ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास देशरत्न मार्ग पर होगी। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बैठक होगी। राबड़ी देवी समेत कई बड़े नेता बैठक में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि बैठक दोपहर के बाद चार बजे होगी। इससे पहले तेजस्वी यादव ने बुधवार को नीतीश सरकार का रिपोर्ट जारी किया। तेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार प्रत्येक साल रिपोर्ट कार्ड जारी करती है। लेकिन इस साल इसलिए जारी नहीं कर रही है क्योंकि सरकार के पास बताने के लिए कुछ भी नहीं है। नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली और नागपुर से सरकार चलाया जा रहा है।





बिहार में दलितों पर अत्याचार में बढ़ोतरी हुई है। तेजस्वी ने शराबबंदी को पूरी तरह फेल बताते हुए कहा कि शराब की होम डिलिवरी खुलेआम हो रही है। इस कानून के जरिए दलितों और अति पिछड़ों पर अत्याचार किया जा रहा हैं। इस कानून के तहत बंद एक लाख तीस हजार में से ज्यादातर लोग दलित और अति पिछड़े हैं।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य की हालत खराब है। शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने पूछा कि नीतीश कुमार बताएं कि वो सात निश्चय का काम कर रहे हैं या फिर आरएसएस के एजेंडा को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सूबे में खेल और खिलाड़ियों का भी बुरा हाल है।

Next Story
Share it