Janskati Samachar
देश

कपिल सिब्बल ने पूछा, मोदी 'मन की बात' में लिंचिंग के खिलाफ बात क्‍यों नहीं करते?

कपिल सिब्बल ने पूछा, मोदी मन की बात में लिंचिंग के खिलाफ बात क्‍यों नहीं करते?
X

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता कपिल सिब्‍बल ने कहा कि देश भर में बने नफरत और हिंसा के माहौल के लिए मोदी सरकार जिम्‍मेदार है। सिब्‍बल ने पूछा कि प्रधानमंत्री अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में भीड़तंत्र की हिंसा के खिलाफ बात क्‍यों नहीं करते?



सिब्‍बल ने ट्विट कर कहा कि नफरत का माहौल अफवाह फैलाने वालों को बढ़ावा और भीड़तंत्र को हिंसा करने की अनुमति देता है, ऐसे में अगर शीर्ष नेतृत्‍व मौन हो जाये तो नफरत के ठेकेदारों द्वारा अपराध के खिलाफ अपराध किया जाता है, ऐसा ही देश में इस वक्‍त हो रहा है। उन्‍होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्‍व की चुप्‍पी का नतीजा है कि आज देश भर में मॉब लिंचिंग के मामले हो रहे हैं। सिब्‍बल ने सवाल किया कि साल 2014 से लेकर अबतक प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में अपराध के खिलाफ बात क्‍यों नहीं की?

Next Story
Share it