कपिल सिब्बल ने पूछा, मोदी 'मन की बात' में लिंचिंग के खिलाफ बात क्यों नहीं करते?
BY Jan Shakti Bureau3 July 2018 2:25 PM GMT

X
Jan Shakti Bureau3 July 2018 8:00 PM GMT
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि देश भर में बने नफरत और हिंसा के माहौल के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है। सिब्बल ने पूछा कि प्रधानमंत्री अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में भीड़तंत्र की हिंसा के खिलाफ बात क्यों नहीं करते?
An environment of hate allows for rumour-mongers inciting mob lynching .
— Kapil Sibal (@KapilSibal) July 3, 2018
This is the result of silence of leadership when crimes are committed with impunity by harbingers of hate .
Why no Mann ki Baat on hate crimes since 2014 ?
सिब्बल ने ट्विट कर कहा कि नफरत का माहौल अफवाह फैलाने वालों को बढ़ावा और भीड़तंत्र को हिंसा करने की अनुमति देता है, ऐसे में अगर शीर्ष नेतृत्व मौन हो जाये तो नफरत के ठेकेदारों द्वारा अपराध के खिलाफ अपराध किया जाता है, ऐसा ही देश में इस वक्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व की चुप्पी का नतीजा है कि आज देश भर में मॉब लिंचिंग के मामले हो रहे हैं। सिब्बल ने सवाल किया कि साल 2014 से लेकर अबतक प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में अपराध के खिलाफ बात क्यों नहीं की?
Next Story