Janskati Samachar
देश

कर्नाटक: कुमारस्वामी ने पेश किया बजट, किसानों का 2 लाख तक का कर्ज होगा माफ!

कर्नाटक: कुमारस्वामी ने पेश किया बजट, किसानों का 2 लाख तक का कर्ज होगा माफ!
X

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अपने पहले पूर्ण बजट में किसानों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है. कुमारस्वामी ने विधानसौधा में बजट पेश करते हुए कई और योजनाओं का खाका भी रखा. किसानों को कर्ज माफी के अलावा उन्होंने राज्यभर में इंदिरा कैंटीन की संख्या बढ़ाने का भी ऐलान किया. लेकिन उन्होंने आम लोगों को झटका देते हुए पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ा दिया.


किसानों को कर्ज माफी

कुमारस्वामी ने कहा, मेरी सरकार ने 2 लाख रुपये तक का किसानों का कर्ज माफ करने का फैसला लिया है. इससे कर्ज लेने वाले किसानों को को कुल 34 हजार करोड़ का फायदा होगा. किसानों को नए लोग देने के लिए सरकार क्लीयरेंस सर्टीफिकेट जारी करेगी. इस काम के लिए 6500 करोड़ रुपये रखे जाएंगे.



गरीबों को बड़ी राहत देते हुए कुमारस्वामी ने ऐलान किया, बेंगलुरू में इंदिरा कैंटीन की लोकप्रियता को देखते हुए हमने सभी तालुका और जिला मुख्यालयों में कुल 247 इंदिरा कैंटीन खोलने का फैसला किया है जिसमें सरकार का 211 करोड़ रुपये खर्च होगा.

Next Story
Share it