कर्नाटक:डिप्टी सीएम की रेस में ये मुस्लिम चेहरा सबसे आगे, जल्द ही खुल सकती है किस्मत
BY Jan Shakti Bureau20 May 2018 11:01 AM IST

X
Jan Shakti Bureau22 May 2018 4:29 PM IST
नई दिल्ली: कर्नाटक में बुधवार को नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होना है,जेडीएस और कांग्रेस पार्टी के बीच बैठको का दौर ज़ारी है.दोनों पार्टियों में मंत्रियो की संख्या पर सहमति बन चुकी है.नई सरकार में कांग्रेस के 20 मंत्री एवं जेडीएस के 12 मंत्री होने पर दोनों पार्टी सहमत है.हलाकि डिप्टी सीएम के पद के लिए दोनों दलों में कई मतभेद है जिसको लेकर बातचीत का दौर जारी है.कांग्रेस चाहती है कि राज्य में एक ही डिप्टी सीएम का पद हो और वो उसके पास हो वही जेडीएस चाहती है कि एक डिप्टी सीएम उनकी पार्टी का भी हो.
कांग्रेस दलित नेता परमेश्वर को डिप्टी सीएम बनाना चाह रही है,नयी सरकार में कांग्रेस के दिग्गज नेता शिवकुमार को भी पिछली बार से बड़ी भूमिका मिल सकती है,उन्हें इस बार उर्जा के साथ कुछ और अहम मंत्रालय दिए जा सकते है.सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस अगर जेडीएस को डिप्टी सीएम का पद देने पर राज़ी होती है फिर जेडीएस नेता फारुख अहमद का डिप्टी सीएम बनना तय है. कर्नाटक में अपनी सरकार के शपथ ग्रहण के न्यौते के लिए दिल्ली आकर कुमारस्वामी ने आप नेता अरविन्द केजरीवाल को आने की दावत दी है जिस पर उन्होंने हामी भर दी है.
कुमारस्वामी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी एवं सोनिया गाँधी को भी व्यक्तिगत मुलाकात करके शपथ ग्रहण समारोह में आने की दावत देंगे.कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण में ममता बनर्जी,अखिलेश यादव,मायावती,शरद पवार,तेजस्वी यादव,चन्द्र बाबू नायडू एवं के चन्द्र शेखर राव शामिल होंगे.
Next Story