श्रीनगर से दिल्ली लाई गई कश्मीरी अलगाववादी आसिया अंद्राबी, NIA करेगी पूछताछ
BY Jan Shakti Bureau6 July 2018 8:24 AM GMT

X
Jan Shakti Bureau6 July 2018 8:24 AM GMT
जम्मू-कश्मीर की महिला अलगाववादी संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत की नेता आसिया अंद्राबी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. एनआईए ने आसिया के साथ उसकी दो सहयोगियों नाहिदा नसरीन और सोफी फहमीदा को भी गिरफ्तार किया है.
Separatist leader Asiya Andrabi has been arrested by police in Srinagar's Kral Khud area for instigating youths for stone pelting.
— ANI (@ANI) October 4, 2016
आसिया अंद्राबी और उसकी दोनों साथियों को दिल्ली स्थित पटियाला कोर्ट में पेश किया जाएगा. एनआईए तीनों की रिमांड की मांग करेगी और उनसे पूछताछ करेगी. ये पहला मौका होगा जब आसिया अंद्राबी से पूछताछ होगी. पुलिस सूत्रों ने कहा कि आईएनए अधिकारी अंद्राबी और उनकी दो सहयोगियों को श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के जरिए दिल्ली ले आया गया है. आसिया अंद्राबी के संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत के सदस्यों के खिलाफ इसी साल 23 मार्च को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने देश विरोधी नारे लगाने और गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने पर मामला दर्ज किया था.
For us people are either Muslims or 'kaafirs' & a Muslim's country is Pakistan. Pakistan was not formed on basis of a nationality, Islam is the basis of its foundation: Asiya Andrabi (center) on Pakistan National Day in #JammuAndKashmir's Srinagar. pic.twitter.com/7znjj2MAQ0
— ANI (@ANI) March 23, 2018
दुख्तरान-ए-मिल्लत ने इस दिन को 'पाकिस्तान दिवस' के रूप में मनाया था. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आसिया अंद्राबी ने कहा था कि धर्म, विश्वास और पैगंबर से प्रेम के आधार पर भारतीय उपमहाद्वीप के सभी मुसलमान पाकिस्तानी हैं. इस दौरान संगठन की कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का राष्ट्रीय गान भी गाया था.कश्मीर में सुरक्षाबलों के खिलाफ महिलाओं को पत्थरबाजी के लिए उकसाने में आसिया का अहम रोल माना जाता है.
Next Story