केरल कथित लव जिहाद प्रकरण: लड़की ने मुस्लिम बनकर रहने की इच्छा जताई, ऐसे जताया अपना दर्द की झलक जाएँगी आँखें!
BY Jan Shakti Bureau18 Aug 2017 8:14 PM IST
Jan Shakti Bureau18 Aug 2017 8:14 PM IST
नई दिल्ली-सुप्रीम कोर्ट में चल रहे केरल लव जिहाद मामले में ट्विस्ट आ गया है,इस मामले में मुस्लिम शख्स से शादी करने वाली युवती ने कैमरे पर अपना दर्द रखते हुए साफ़ साफ़ कहा कि वो मुस्लिम बनकर ही रहना चाहती है एनडीटीवी की खबर के मुताबिक वो बतौर मुस्लिम ही मौत पाना चाहती है. इस्लाम अपनाकर शादी करने वाली युवती और उसके परिवार से बातचीत करने पहुंचे एक्टिविस्ट राहुल ईश्वर ने उनका एक वीडियो बनाया.इस वीडियो में युवती अखिला हादिया और उसकी मां दिख रही है, राहुल ने कहा कि वो युवती से मिला और जाना की आखिर उन पर बीत क्या रही है. फिलहाल वह पति का घर छोड़कर अपने परिवार के साथ रहने को मजबूर है इसकी वज़ह केरल हाईकोर्ट में माँ-बाप की अनुमति से शादी ना करने के वज़ह से शादी रद्द किया जाना वही सुप्रीम कोर्ट में भी युवक और युवती को कोई राहत नही मिली उलटा सुप्रीम कोर्ट ने मामले की एनआईए जांच के आदेश दे दिए है. पूरे घटनाक्रम से आहत दिख रही हादिया ने कहा क्या मुझे इस हालत में रखा जाना काफी नहीं है?
क्या मुझे पूरी जिंदगी ऐसे ही जीना पड़ेगा? दरअसल, हादिया के शादी करने और इस्लाम कबूलने के बाद से ही वो और उसका पति विरोधियों के निशाने पर बने हुए हैं. बताया जा रहा है कि करीब तीन महीने से अपने घर में ही बंद है. आरोप है कि लड़की को बहला-फुसला कर उससे शादी की गई है और इसी वजह से मद्रास हाईकोर्ट ने इस शादी को रद्द कर दिया. कोर्ट के फैसले के खिलाफ दोनों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद कोर्ट ने ये मामला एनआईए को सौंप दिया.
Next Story