भाजपा नेता के साथ रंगरलियाँ मनाते सपना चौधरी पुलिस रेड में गिरफ्तार? जानिए खबर की हक़ीक़त!
BY Jan Shakti Bureau15 Jun 2017 7:43 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau15 Jun 2017 8:15 AM GMT
नई दिल्ली। अपने डांस और गायकी के जरिए हरियाणा व दिल्ली समेत पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में मशहूर सपना चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सपना इस बार अपने किसी डांस या शो को लेकर नहीं बल्कि कुछ तस्वीरों को लेकर चर्चाओं में हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि सपना चौधरी एक होटल में हैं और वहां पुलिस की रेड पड़ी है।
सोशल मीडिया पर ऐसी 4-5 तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें से एक फोटो में मशहूर डांसर सपना चौधरी एक होटल के कमरे में बैठी हुई हैं और उनके सामने पुलिस खड़ी है। कुछ तस्वीरों में पुलिस उनके साथ चल रही है। इन तस्वीरों को लेकर कहा जा रहा है कि सपना एक होटल में रुकी हुई थीं, जहां पुलिस की रेड पड़ गई।
जब इस बारे में जांच की गई तो इन तस्वीरों की असली सच्चाई सबके सामने आई। ये फोटो पुलिस की रेड या ऐसी किसी भी घटना की नहीं हैं। ये तस्वीरें सपना चौधरी के एक शो की हैं, जो हरियाणा के फतेहाबाद शहर में एक मैरिज होम में आयोजित किया गया था। इस शो के लिए फतेहाबाद के एसएचओ सोमवीर ढाका ने सपना की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली हुई थी।शो खत्म होने के बाद सपना मैरिज होम के कमरे में आकर बैठ गईं थी। इसी दौरान एसएचओ सोमवीर सपना को सुरक्षित उनकी गाड़ी तक पहुंचाने के लिए आए। ठीक उसी समय किसी ने ये तस्वीरें ले ली और ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इसके बाद सपना को लेकर सोशल मीडिया पर पुलिस रेड की फर्जी खबर चलने लगीं।
आपको बता दें कि सपना चौधरी हाल ही में उस समय विवादों में घिरी थीं, जब उन्होंने एक रागिनी में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हुई थीं। इसके बाद सपना ने आत्महत्या की कोशिश भी की थी। सपना के गीतों और उनके डांस को पश्चिम उत्तर प्रदेश समेत हरियाणा और दिल्ली में काफी पसंद किया जाता है।
Next Story