Janskati Samachar
देश

"आप" ने चले ड्रामे का चेप्टर क्लोज, विश्वास को मिली अहम जिम्मेदारी, अमानतुल्लाह सस्पेंड

आप ने चले ड्रामे का चेप्टर क्लोज, विश्वास को मिली अहम जिम्मेदारी, अमानतुल्लाह सस्पेंड
X

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में चल रहा घमासान फिलहाल थम गया है. बाग़ी कुमार विश्वास आज पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में शामिल होने के लिए अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचे। सुबह 11 बजे शुरू हुई बैठक करीब दोपहर दो बजे तक चली. बैठक से बाहर निकलने के बाद कुमार विश्वास ने साफ कर दिया कि वह पार्टी में बने रहेंगे. इसी के साथ बैठक में ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह को पार्टी से सस्पेंड करने का फैसला लिया गया.

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

मीडिया से बातचीत में कुमार विश्वास ने कहा कि चाहे कितने भी मतभेद हों, हम बैठकर आपस में विचार विमर्श करेंगे. ये वर्चस्व का संवाद नहीं है. मैं आज फिर कहता हूं मुझे किसी भी तरह का पद नहीं चाहिए. संयोजक बनने की मेरी कोई इच्छा नहीं है. मैं आश्वस्त करता हूं कि जंतर मंतर से जो लड़ाई शुरू हुई थी वो कमजोर नहीं होगी. मेरा साथ देने वालों का मैं शुक्रिया अदा करता हूं.इसके बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी.

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

मनीष ने कहा कि विश्वास के खिलाफ जो बयानबाजी अमानतुल्लाह की तरफ से हुई, पीएसी ने उस पर नाराजगी जाहिर की थी. पीएसी से उनका इस्तीफा हुआ था. आज उन्हें बयानबाजी के लिए पार्टी से सस्पेंड किया जा रहा है. जांच कमेटी गठित की गई है. पंकज गुप्ता इसके अध्यक्ष होंगे. दूसरा, कुमार विश्वास को राजस्थान का इंजार्ज बनाया गया है.वहीं, अमानतुल्लाह ने इस फैसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया है. उन्होंने कहना है कि अभी मेरा इस पर बोलना सही नहीं होगा. मैं पार्टी के फैसले के साथ हूं.

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

आप में सियासी ड्रामा चलता रहा और बयानबाजी चलती रही. पहले कुमार विश्वास ने मीडिया के सामने अमानतुल्लाह के मुद्दे पर खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की. कुमार विश्वास ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर उनके खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ने का संकेत दिया था. इस पर कुमार विश्वास के बचपन के दोस्त सिसोदिया ने कहा कि विश्वास को पार्टी फोरम के जरिए अपना पक्ष रखना चाहिए. कुमार को इस तरह सार्वजनिक रूप से बयान नहीं देना चाहिए. इसके बाद विश्वास को मनाने का दौर शुरू हो गया.

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

आप को बता दें की अमानातुल्लाह ने रविवार को कहा था कि कुमार विश्वास पार्टी तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं और वह केजरीवाल के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. उन्हें पार्टी में बीजेपी और आरएसएस ने प्लांट किया है. विश्वास ने आप की गलतियां गिनाते हुए कहा कि वह देशहित में बोलना जारी रखेंगे.

Next Story
Share it