Janskati Samachar
देश

भावुक हुए तेजप्रताप यादव, ट्वीट किया- मिस यू पापा, देखिए ऐश्‍वर्या से सगाई की तस्‍वीरें

भावुक हुए तेजप्रताप यादव, ट्वीट किया- मिस यू पापा, देखिए ऐश्‍वर्या से सगाई की तस्‍वीरें
X

बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक घराने के चश्म-ओ-चिराग तेजप्रताप यादव की शादी होने वाली है। बुधवार (18-04-2018) को तेजप्रताप यादव की सगाई पटना के मौर्या होटल में है। इस मौके पर तेजप्रताप यादव के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव उपस्थित नहीं हो पाएंगे। चारा घोटाला मामले में अदालत ने लालू प्रसाद को जेल की सजा सुनाई है और फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि इस बीच पटना में तेजप्रताप के घर रिश्तेदारों का आना शुरू हो गया है। जो लोग इस सगाई में उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं उन्होंने तेजप्रताप को सगाई की शुभकामनाएं भेजी हैं। लेकिन तेजप्रताप यादव की यह सगाई राजनीतिक व्यंग्यबाजी से भी अछूती नहीं है।



जदयू (जनता दल यूनाइटेड) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजप्रताप को जहां एक तरफ शुभकामना संदेश भेजा है तो वहीं इस संदेश के जरिए व्यंग्य करना भी नहीं भूले। नीरज कुमार ने तेजप्रताप को आशीर्वाद देते हुए कहा कि "उम्मीद करते हैं जो नई पारिवारिक जिम्मेदारी तेजप्रताप को मिलने वाली है, वह उनके स्वभाव को और नियंत्रित करेगा।" नीरज कुमार ने उम्मीद जताया है कि तेजप्रताप यादव में अब सुधार आएगा। शादी के बाद तेज प्रताप यादव अब पूरी तरह शांत चित्‍त होकर अपने राजनीतिक कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।आपको याद दिला दें कि राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बेटे की शादी पिछले साल हुई थी। उस वक्त लालू के पुत्र तेजप्रताप यादव ने इस शादी में आकर हंगामा करने की धमकी दी थी।



हालांकि बाद में लालू प्रसाद यादव ने इसपर सफाई देते हुए कहा था कि सुशील मोदी के बेटे के विवाह में तेजप्रताप कोई हंगामा नहीं करेंगे। माना जा रहा है कि जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार का यह तंज इसी मसले को लेकर है। हालांकि नीरज कुमार ने इस घटना का जिक्र तो नहीं किया लेकिन कहा कि तेज प्रताप यादव की नजर दूसरे की शादी पर थी। अब उनकी शादी होने जा रही है उम्मीद है अब उनमें कुछ सुधार आयेगा।बहरहाल आपको बता दें कि तेजप्रताप की शादी पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्या राय से होने जा रही है। ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती है।

Next Story
Share it