Janskati Samachar
देश

110 दिन बाहर बिताने के बाद लालू यादव का रांची कोर्ट में सरेंडर

110 दिन बाहर बिताने के बाद लालू यादव का रांची कोर्ट में सरेंडर
X

रांची। चारा घोटाले के एक मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने आज रांची कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इससे पहले लालू प्रसाद यादव को उनके बेटे तेज प्रताप की शादी में शामिल होने के लिए ज़मानत दी गयी थी। इसके बाद लालू प्रसाद यादव को स्वास्थ्य कारणों से इलाज कराने के लिए उनकी ज़मानत अवधि बधाई गयी थी।


110 दिन बाहर रहने के बाद अब लालू प्रसाद यादव ने सरेंडर कर दिया है और उन्हें फिर से जेल भेजा गया है। 27 अगस्त को लालू की जमानत की मियाद पूरी हो रही थी। इससे पहले लालू ने अदालत से औपबंधिक जमानत की अवधि तीन महीने और बढ़ाने की अपील की थी जिसे अदालत ने अस्वीकार करते हुए उन्हें 30 अगस्त तक सीबीआई अदालत में आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया था।



बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य कारणों से लालू प्रसाद यादव को फिर से रांची के रिम्स अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकता है। इससे पहले आज कोर्ट में सरेंडर करने से पूर्व पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है, हमारी कोई इच्छा नहीं है जो भी कोर्ट का आदेश होगा वह उसका पालन करेंगे।

Next Story
Share it