Janskati Samachar
देश

अभी-अभी: CBI हिरासत में लिए गए बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर, पूछताछ जारी

अभी-अभी: CBI हिरासत में लिए गए बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर, पूछताछ जारी
X

उन्नाव रेप केस में आखिरकार सीबीआई ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को हिरासत में ले लिया है. सेंगर पर रेप और पीड़िता के पिता की मौत का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले की छानबीन में जुटी सीबीआई की टीम ने विधायक को उसके लखनऊ स्थित इंदिरानगर घर से सुबह करीब 4.30 बजे हिरासत में ले लिया. गुरुवार देर रात सेंगर पर तीन और एफआईआर दर्ज की गई. खबर लिखने तक पिछले करीब तीन घंटे से जांच एजेंसी के लखनऊ स्थित दफ्तर में उससे पूछताछ चल रही है. संभव है बहुत जल्द सीबीआई विधायक की गिरफ्तारी की पुष्टि करे. दूसरी ओर, गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस केस की सुनवाई पूरी कर हो गई, जिस पर फैसला आज दोपहर 2.00 बजे तक आएगा. बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी के बाद उसके भांजे प्रखर ने मीडिया को बताया कि परिवार वालों ने खुद सीबीआई जांच की मांग की थी.




शुक्रवार सुबह सीबीआई घर पर आई थी और कुछ पूछताछ कर गई. विधायक सेंगर पर दर्ज मुकदमे के अलावा उसके भाई अतुल सिंह पर भी पीड़िता के पिता को मारने-पीटने और जेल में मौत का मामला दर्ज किया गया है. उधर, सीबीआई एसपी राघवेंद्र वत्स ने यूपी पुलिस से सभी कागजात ले लिए हैं. गुरुवार को आरोपी बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी को लेकर डीजीपी ओपी सिंह ने साफ कर दिया था कि यूपी पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी. विधायक की गिरफ्तारी पर फैसला सीबीआई को लेने की बात कही गई. डीजीपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख गृह सचिव अरविंद कुमार भी शामिल थे. इसमें कहा गया कि पुलिस किसी को बचाने की कोशिश नहीं कर रही है.




गृह सचिव ने कहा, 'हमारी कोशिश है कि दोनों पक्षों को सुनकर ही कार्रवाई हो. सभी मामले सीबीआई को दिए जा रहे हैं. अब सीबीआई को फैसला करना है कि विधायक की गिरफ्तारी करनी है या नहीं.' प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि विधायक अभी आरोपी हैं, दोषी साबित नहीं हुए. पुलिस किसी का बचाव नहीं कर रही. एसआईटी की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की गई है. अब मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है. सभी कागजात सीबीआई को सौंपे जाएंगे.



Next Story
Share it