लाइव डिबेट में मौलाना ऐजाज़ क़ासमी और महिला वकील में हाथापाई, पुलिस पहुंची स्टूडियो, मौलाना गिरफ्तार
BY Jan Shakti Bureau17 July 2018 6:27 PM GMT

X
Jan Shakti Bureau18 July 2018 12:11 AM GMT
टीवी चैनल जी हिंदुस्तान के लाइव डिबेट कार्यक्रम में तीन तलाक पर बहस चल रही थी। मामला बरेली की निदा खान के खिलाफ मौलवियों की ओर से जारी फतवे का था। अचानक बहस के दौरान मामला गर्मा गया। मौलाना एजाज अरशद कासमी उग्र हो उठे। उन्होंने शो में हिस्सा लेने आई महिला वकील फराह फैज पर हाथ छोड़ दिया। टीवी चैनल के स्टूडियों में एक महिला की लाइव पिटाई देखकर दर्शक भौचक्के रह गए। उधर डिबेट के दौरान मारपीट की सूचना पर नोएडा पुलिस जी न्यूज हिंदुस्तान केआॅफिस पहुंची और मौलाना को हिरासत में ले लिया।
दरअसल जी न्यूज हिंदुस्तान के दफ्तर में शाम के वक्त तीन तलाक के मामले पर बहस चल रही थी। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मुफ्ती एजाज अरशद कासमी और तीन तलाक की मुख्य याचिकाकर्ता फराह फैज आईं हुईं थीं। इस कार्यक्रम मेंं सामाजिक कार्यकर्ता अंबर जैदी भी आईं हुईं थीं। मामला बरेली के आला हजरत खानदान की बहू रह चुकी निदा खान के खिलाफ आला हजरत दरगाह से जारी फतवे का था।
#BatanaToPadega में बहस के दौरान फराह फैज के साथ मारपीट करने वाले मौलाना एजाज अरशद कासमी को @Zee_Hindustan की शिकायत के बाद ज़ी मीडिया के दफ्तर से पुलिस ने हिरासत में लिया. हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं#MaulanaSlapsWoman के साथ करें ट्वीट pic.twitter.com/xLtbNnpaHD
— ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan) July 17, 2018
बहस के दौरान मुफ्ती एजाज अरशद कासमी खुद को रुढ़िवादी कहे जाने पर भड़क गए। मुफ्ती अरशद कासमी ने पहले अंबर जैदी के साथ बदसलूकी की। लेकिन बाद में वह फराज फैज पर भड़क गए। दोनों अपनी कुर्सी से उठकर खड़े हो गए। दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक होने लगी। अचानक मुफ्ती भड़क गए मारपीट होते देखकर पैनल में शामिल लोग और स्टूडियो का स्टाफ बीच-बचाव के लिए दौड़ पड़ा। इस घटना की सूचना मिलने पर नोएडा पुलिस जी मीडिया के दफ्तर पहुंच गई। पुलिस ने लाइव शो खत्म होने का इंतजार किया। जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ, पुलिस ने मारपीट करने वाले मुफ्ती एजाज अरशद को हिरासत में ले लिया।
Next Story