Janskati Samachar
देश

ऑडियो: अब दिल्ली पुलिस की गुंडई, शबनम हाश्मी के साथ अभद्रता: सुनें गुंडई की पूरी ऑडिओ

ऑडियो: अब दिल्ली पुलिस की गुंडई, शबनम हाश्मी के साथ अभद्रता: सुनें गुंडई की पूरी ऑडिओ
X

नई दिल्ली: मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता शबनम हाश्मी के साथ दिल्ली पुलिस के अभद्रता का मामला सामने आया है। पुलिस अफसर के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने आजकल एक अभियान चलाया हुआ है। घेरो और मारो। इस अभियान के तहत जिसके पास आधार नंबर या कोई पहचान पत्र नहीं होगा, पुलिस उसे छोड़ेगी नहीं।



यह कहना है दिल्ली पुलिस के एक पुलिसकर्मी का जिसने ख़ुद को लाजपतनगर थाने का सब-इंस्पेक्ट बताया है। दरअसल मामला कुछ यूँ है कि मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता शबनम हाशमी के सेंटर में काम सीखने वाली एक महिला के पति के पास रात में फोन आता है। फोन करने वाला शख्स ख़ुद को सब इंस्पेक्टर बताकर लाजपत नगर थाने बुलाता है।



बाद इसके घबराए परिवार की तरफ से शबनम हाश्मी ने जब फोन करके मामले की इन्क्वारी करनी चाही तो इस पुलिस वाले ने उनके साथ भी बदतमीज़ी की। इतना ही नहीं, बातचीत के दौरान उसने बताया कि एक अभियान के तहत जिसका आधार नंबर और एड्रेस नहीं है हम उसे कहीं भी ख़तम कर सकते हैं। पुलिस के इस तानाशाही रवय्ये पर बात करने और जवाबदेही तय करने की मांग के साथ दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में आज शाम एक प्रेस कांफ्रेंस हो रही है। इस कांफ्रेंस में डॉक्टर सईदा हमीद और शबनम हाशमी समेत कई लोग शामिल होंगे।

सुनिए ऑडिओ

https://w.soundcloud.com/player/?url=https://api.soundcloud.com/tracks/333284366&auto_play=false&hide_related=false&show_comments=true&show_user=true&show_reposts=false&visual=true


Next Story
Share it