Janskati Samachar
देश

अगले साल ही लोकसभा चुनाव करा सकती है मोदी सरकार, ये है बड़ी वजह।

अगले साल ही लोकसभा चुनाव करा सकती है मोदी सरकार, ये है बड़ी वजह।
X

नई दिल्ली, 14 अगस्त :अब देश के राज्यों की विधानसभा के लिए और लोकसभा के चुनाव एक साथ ही कराए जा सकते हैं। इस बात की संभावना इसलिए है क्योंकि ज्यादा से ज्यादा राज्यों में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के चुनाव कराए जाने की संभावना पर सरकारी स्तर पर चर्चा होने लगी है। मीडिया ख़बरों के मुताबिक़, कुछ राज्यों मे विधानसभा चुनावों के साथ ही लोकसभा चुनाव करवाए जाने की संभावना पर विचार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इसमें तालमेल बैठाने के लिए अगले लोकसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर 2018 में करवाए जाने पर विचार किया जा रहा है। केंद्र की मोदी सरकार भी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराए जाने की पक्षधर है ऐसे में संभावना है कि ऐसा अगले साल ही हो सकता है। बता दें, अगले साल छत्तीसगढ़, एमपी, राजस्थान, मिजोरम और कर्नाटक में चुनाव हैं।



'टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक, सूत्रों का यह भी कहना है कि इस राजनीतिक बदलाव को समझने के लिए लोकसभा के पूर्व महासचिव डॉ सुभाष कश्यप समेत कई सचिवों की राय जानने की कोशिश हो रही है। पीएम मोदी भी यह कई बार कह चुके हैं कि लगातार चुनाव होने से ना सिर्फ सरकार के कामकाज पर असर पड़ता है बल्कि देश पर आर्थिक बोझ भी बढ़ता है। आपको बता दें, फिलहाल जो प्रावधान हैं उनके अनुसार चुनाव समय से 6 माह पहले ही कराए जा सकते हैं। इस प्रावधान में बदलाव के लिए संविधान संशोधन नहीं करना पड़ेगा।



हालांकि इसके लिए राजनीतिक सहमति बनाा आसान नहीं है। साल 2018 में जिन राज्यों में चुनाव है उसमें कर्नाटक और मिजोरम को छोड़ दें तो बाकी तीनों जगह भाजपा की सरकार है। यदि सहमति बन भी जाएगी तो तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और ओडिशा सरीखे राज्यों में भी लोकसभा के साथ ही चुनाव कराए जाएंगे क्योंकि इन तीनों राज्यों की मौजूदा विधानसभाओं का कार्यकाल अप्रैल 2019 तक है।

Next Story
Share it