Janskati Samachar
देश

मोदीराज: बेंगलुरु में भी 'सेफ' नहीं है कांग्रेसी विधायक, जिस रिजोर्ट में ठहरे थे वहीं पड़ गया आयकर विभाग का छापा।

मोदीराज: बेंगलुरु में भी सेफ नहीं है कांग्रेसी विधायक, जिस रिजोर्ट में ठहरे थे वहीं पड़ गया आयकर विभाग का छापा।
X

नई दिल्ली, 2 अगस्त :आयकर विभाग ने कर्नाटक की राजधानी बंगलुरु में राज्य के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के घर पर छापेमारी की। इसके अलावा ईगलटन रिजॉर्ट के उन कमरों में भी छापेमारी की गई जिसमे कांग्रेस के विधायक ठहरे हुए हैं। बताया जा रहा है कि गुजरात में कांग्रेस विधायकों को टूटने से बचाने के लिए पार्टी ने उन्हें यहां पर रोका हुआ है। खबर है कि राज्यसभा चुनाव होने तक सभी विधायकों को यहीं पर रोकने की योजना है।



गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले पार्टी विधायकों के पाला बदलने से घबराई कांग्रेस अपने बचे 44 विधायकों को बंगलुरु में शिवकुमार के रिजॉर्ट में ठहराया है। गुजरात में राज्यसभा की 3 सीटों के लिए 8 अगस्त को चुनाव होने हैं और भाजपा ने यहां तीनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल भी यहां मैदान में है और कांग्रेस का आरोप है कि पटेल को राज्यसभा आने से रोकने के लिए बीजेपी उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग को शक था कि रिजॉर्ट में बड़ी मात्रा में नकदी छुपाकर रखी गई है।



आयकर अधिकारियों ने कनकपुरा और सदाशिव नगर में शिवकुमार के आवास और ईगलटन रिजॉर्ट सहित 35 ठिकानों पर छापेमारी की। सीआरपीएफ जवानों के साथ आए आयकर विभाग के 10 अधिकारियों की टीम बुधवार सुबह 7 बजे रिजॉर्ट पहुंचे। इसी सिलसिले में अधिकारियों ने कांग्रेस विधायकों के कमरों के अलावा वहां मौजूद सभी वाहनों की भी तलाशी ली। वहीं, आयकर विभाग ने बताया कि ये छापे सिर्फ डीके कुमार के घर पर मारा गया है, इनका कांग्रेस के नेताओं से कोई-लेना नहीं है। विभाग के अध्यक्ष सुशील चंद्रा ने बताया कि दिल्ली स्थित आवास से 5 करोड़ की नकदी बरामद हुई है, जबकि रिजॉर्ट से कोई कैश जब्त नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि शिवकुमार रि़जॉर्ट में ही छिपे थे और ऐसे में उनके पास वहां छापे मारने के अलावा कोई चारा नहीं बचा था।

Next Story
Share it