मोदीराज: एक और भाजपाई मंत्री का पकड़ा गया फर्जीवाड़ा, रूस की जगमगाती सड़कों की तस्वीर शेयर कर अपनी उपलब्धि बताई
BY Jan Shakti Bureau22 Aug 2017 9:48 AM IST

X
Jan Shakti Bureau22 Aug 2017 9:48 AM IST
नई दिल्ली-ट्विटर पर बड़े बड़े नेता फेक तस्वीरों का सहारा लेने के वज़ह से ट्रोल हो चुके है इस बार तो केन्द्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोएल फस गये.रसल केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोएल ने एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा … सरकार ने 50 हजार किलोमीटर की सड़को को 30 लाख एलईडी लाइट्स से जगमगाने का काम कर दिखाया है लेकिन जॉय दास नाम के एक यूजर ने पकड़ लिया कि ये तस्वीर रूस की है. जॉय दास ने इस तस्वीर की सच्चाई बताते हुए लिखा कि कनाडा में एलईडी लाइट रिप्लेस करने के बाद अब भाजपा ने रूस की लाइट्स भी रिप्लेस कर दीं.
जॉय दास के इस ट्वीट को लगभग 2500 से ज्यादा यूजर्स ने रिट्वीट किया. फेक तस्वीर के इस्तेमाल की खबर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तक भी पहुंची। तब पीयूष गोयल ने अपनी गलती मानते हुए उन्हें तस्वीर की सच्चाई बताने वाले का धन्यवाद किया. गोयल ने ट्वीट किया कि जिस तरह से हम सड़को को रोशन कर रहे हैं उसी तरह सोशल मीडिया तथ्यों को उजागर कर हमें रोशनी दे रहा है.हालाँकि इससे पहले भी गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर की तस्वीर को भारत-चीन का बताया गया था.इस तस्वीर को भी ट्विटर यूजर्स ने जल्दी ही पकड़ लिया था और ये तस्वीर वायरल होने के बाद सरकार ने इसे जल्द ही वेबसाइट से हटा दिया.
Next Story