Janskati Samachar
देश

'कास्टिंग काउच' पर सांसद का विवादित बयान, बोले- 'बुरी' अभिनेत्रियां कर सकती हैं 'बेड शेयर'

कास्टिंग काउच पर सांसद का विवादित बयान, बोले- बुरी अभिनेत्रियां कर सकती हैं बेड शेयर
X

केरल के एक सांसद ने कास्टिंग काउच को लेकर बेहद विवादित बयान दिया है। उन्होंने अभिनेत्रियों को लेकर शर्मनाक बयान देते हुए कहा कि 'बुरी' अभिनेत्रियां अपनी मर्जी से 'बेड शेयर' कर सकती हैं।



मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और सांसद इनोसेंट वरीद थेकेथला ने बुधवार(5 जुलाई) को कास्टिंग काउच और मलयालम सिनेमा को लेकर यह आपत्तिजनक बयान दिया है। केरल के प्रसिद्ध अभिनेता इनोसेंट ने दावा किया कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में 'कास्टिंग काउच' मौजूद नहीं है, और इस तरह की घटनाओं के लिए 'बुरी महिलाएं' जिम्मेदार हैं।


सांसद ने कहा कि 'बुरी' अभिनेत्रियां अपनी मर्जी से 'बेड शेयर' कर सकती हैं। बता दें कि इनोसेंट केरल के चलाकुडी लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद हैं।

Next Story
Share it