'कास्टिंग काउच' पर सांसद का विवादित बयान, बोले- 'बुरी' अभिनेत्रियां कर सकती हैं 'बेड शेयर'
BY Jan Shakti Bureau6 July 2017 8:22 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau6 July 2017 8:22 AM GMT
केरल के एक सांसद ने कास्टिंग काउच को लेकर बेहद विवादित बयान दिया है। उन्होंने अभिनेत्रियों को लेकर शर्मनाक बयान देते हुए कहा कि 'बुरी' अभिनेत्रियां अपनी मर्जी से 'बेड शेयर' कर सकती हैं।
Kerala MP says 'bad' actresses may share 'the bed' at will
— ANI Digital (@ani_digital) July 5, 2017
Read @ANI_news story | https://t.co/N5l6cIVQ5T pic.twitter.com/JeVE0Mo2BC
मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और सांसद इनोसेंट वरीद थेकेथला ने बुधवार(5 जुलाई) को कास्टिंग काउच और मलयालम सिनेमा को लेकर यह आपत्तिजनक बयान दिया है। केरल के प्रसिद्ध अभिनेता इनोसेंट ने दावा किया कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में 'कास्टिंग काउच' मौजूद नहीं है, और इस तरह की घटनाओं के लिए 'बुरी महिलाएं' जिम्मेदार हैं।
सांसद ने कहा कि 'बुरी' अभिनेत्रियां अपनी मर्जी से 'बेड शेयर' कर सकती हैं। बता दें कि इनोसेंट केरल के चलाकुडी लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद हैं।
Next Story