Janskati Samachar
देश

धोनी फिर साबित हुए भारतीय टीम के बाहुबली

धोनी फिर साबित हुए भारतीय टीम के बाहुबली
X

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर टीम इंडिया की लाज बचाई। श्रीलंका के खिलाफ धर्मसाला में चल रहे पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में ऐसे समय पर बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया जब भारतीय टीम को सख्त जरुरत थी। एक समय पर भारतीय टीम के 7 बल्लेबाज 29 रन के भीतर ही पॅवेलियन लौट चुके थे । इस समय धोनी ने 65 रन की पारी खेल कर टीम को एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पर आउट होने से बचाया और टीम के स्कोर को 100 पार कराया .



इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनाये । टीम के 5 बल्लेबाज खाता भी न खोल सके और पॅवेलियन लौट गए. ।
बता दे की इस सीरीज में टीम की अगुवाई रोहित शर्मा कर रहे है। कोहली के व्यस्त कार्यक्रम के चलते रोहित शर्मा को कप्तानी दी गयी जो की पहले मैच में कुछ ख़ास कमाल नही दिखा पाये और 2 रन बनाकर आउट हो गए ।


धवन और कार्तिक भी कुछ ख़ास नही कर पाए और देखते देखते टीम ताश के पत्तो की तरह ढेर हो गयी । जहाँ टीम का कोई भी बल्लेबाज श्रीलंकाई बोलिंग के सामने टिक नहीं पाया वहां धोनी ने धैर्य रखते जो बेहतरीन बल्लेबाजी की और बताया कि अभी भी टीम को उनकी जरुरत है और यह मुकाम ऐसे ही हासिल नही किया उन्हीने ।



धोनी ने टीम को संभाला और आखिरी के बल्लेबाजों के साथ डटकर टीम को 100 पार कराया।.
श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 16000 रन भी पुरे किये और यह कारनामा करने वाले वो भारतीय टीम के 6 और दुनिया के 2 विकेटकीपर बल्लेबाज बने।
धोनी ने अपनी इस पारी से अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया और बता दिया की वह टीम के बॉस ऐसे ही नहीं है. ।
पत्रकार वैभव फौजदार

Next Story
Share it