Janskati Samachar
देश

बिहार: सुसाशन बाबू के सत्ता संभालते ही शुरू हो गया हत्या का खेल, राजद नेता मिनहाज खान की हुई हत्या: पढ़ें पूरी खबर

बिहार: सुसाशन बाबू के सत्ता संभालते ही शुरू हो गया हत्या का खेल, राजद नेता मिनहाज खान की हुई हत्या: पढ़ें पूरी खबर
X

सीवान-बिहार में सत्ता परिवर्तन के साथ ही ही विपक्ष की भूमिका में आयी राजद के एक नेता की हत्या हो गयी है,सीवान में अपराधियों ने आरजेडी नेता मिन्हाज खां की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का खास था.



घटना बसंतपुर थाना के शेखपुरा गांव की है.अपराधियों ने घटना को अंजमा उस समय दिया जब वह घर में सोया हुआ था. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार तड़के तीन बजे की करीब अज्ञात अपराधियों ने उसके घर में घुसकर उसके सीर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.



वहीं, घटना की खबर मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है फिलहाल, गांव में तनाव का माहौल कायम है.

Next Story
Share it