Janskati Samachar
देश

Bihar: गोपालगंज में भाजपा 'व्यवसायी मंच' के प्रदेश प्रभारी की हत्या: पढ़िए क्या था मामला

Bihar: गोपालगंज में भाजपा व्यवसायी मंच के प्रदेश प्रभारी की हत्या: पढ़िए क्या था मामला
X

बिहार में गोपालगंज जिले के हथुआ थाने के चैनपुर गांव निवासी व भाजपा व्यवसायी मंच के प्रदेश प्रभारी कृष्णा शाही की हत्या कर उनके शव को फुलवरिया के बंसबरिया मांझागांव के एक कुंए में फेंक दिया गया। बुधवार दोपहर उनके शव को कुंए से बाहर निकाला गया। शाही मंगलवार रात बंसवरिया मांझा गांव में लाल बाबू राय के घर पर एक श्राद्ध कर्म में शामिल होने अपनी स्कार्पियो से गए थे। वह रात में गांव में ही ठहरने के लिए किसी के घर गए थे। वहां से वह लापता हो गए।



उनका मोबाइल भी ऑफ हो गया। बुधवार की दोपहर सूचना मिलने के बाद उनके शव को कुंए से बरामद किया गया। हथुआ डीएसपी इम्तेयाज अहमद ने बताया कि शुरुआती जांच में जहर खिलाकर हत्या करने का मामला लग रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले में बॉडीगार्ड समेत डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटनास्थल पर कृष्णा शाही के समर्थकों ने हंगामा किया। वहीं लाल बाबू राय के घर में तोड़फोड़ की। तनाव व गुस्से को देखते हुए करीब आधे दर्जन थानों की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है।



रात से लापता कृष्णा शाही के खोजबीन में जुटे लोगों ने पहले कुएं के समीप उनकी चप्पल देखी। फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। कुंए से पानी निकाले जाने के बाद शव को बरामद किया गया। शव के साथ उनके रिवाल्वर व रायफल को रस्सी से बांधकर कुएं में डाला गया था। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्तपाल में भेजा है। मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।

Next Story
Share it