कर्नाटक के चर्चों में हुए सीरियल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड 16 साल बाद गिरफ्तार
BY Suryakant Pathak9 Aug 2016 11:39 PM IST
X
Suryakant Pathak9 Aug 2016 11:39 PM IST
बेंगलुुरु: कर्नाटक में साल 2000 में चर्चों में हुए सीरियल ब्लास्ट के एक आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है. सीआईडी के आईजी प्रताप रेड्डी की टीम ने सोमवार को हैदराबाद से 40 साल के अमीर अली को गिरफ्तार किया. जून और जुलाई 2000 में गुलबर्गा, हुबली और बेंगलुरु के तीन चर्चों में धमाके हुए थे.
सीआईडी जांच के मुताबिक अमीर अली का संबंध दीनदार अंजुमन से है. चर्च में धमाके के पीछे ईसाई और हिंदू समुदायों के बीच अविश्वास बढ़ाना था. इसी संगठन ने कर्नाटक के बाद आंध्र प्रदेश में भी छह धमाके किए थे. इसके इलावा महाराष्ट्र और गोवा में भी एक-एक धमाके का आरोप इस संगठन पर लगा. जांच एजेंसियों के मुताबिक इन धमाकों की साजिश 1999 में हैदराबाद में रची गई थी.
सीआईडी के आईजी हेमंत निम्बालकर के मुताबिक अबतक इस सिलसिले में 29 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिनमें से 23 लोगों को निचली अदालत में सजा सुनाई जा चुकी है. इनमें से 11 को फांसी और 12 को आजीवन कारावास की सजा दी गई है.
सीआईडी जांच के मुताबिक अमीर अली का संबंध दीनदार अंजुमन से है. चर्च में धमाके के पीछे ईसाई और हिंदू समुदायों के बीच अविश्वास बढ़ाना था. इसी संगठन ने कर्नाटक के बाद आंध्र प्रदेश में भी छह धमाके किए थे. इसके इलावा महाराष्ट्र और गोवा में भी एक-एक धमाके का आरोप इस संगठन पर लगा. जांच एजेंसियों के मुताबिक इन धमाकों की साजिश 1999 में हैदराबाद में रची गई थी.
सीआईडी के आईजी हेमंत निम्बालकर के मुताबिक अबतक इस सिलसिले में 29 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिनमें से 23 लोगों को निचली अदालत में सजा सुनाई जा चुकी है. इनमें से 11 को फांसी और 12 को आजीवन कारावास की सजा दी गई है.
Next Story