प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पब्लिक ने लाल किले से इन मुद्दों पर दी बोलने की सलाह, पर क्या वह बोलेंगे?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के लाल किले से भाषण देंगे। ऐसे में एक लिस्ट आई है जिसमें लोगों ने वे सवाल भेजे हैं जिपर वह पीएम मोदी को जवाब देते हुए देखना चाहते हैं। इस लिस्ट में लगभग 1,500 सवाल भेजे जा चुके हैं। इसमें कई मुद्दे शामिल हैं। जैसे दलितों और मुसलमानों पर हो रहा अत्याचार, कश्मीर में चल रहा तनाव, मिलावटी खाना, कचरे की बढ़ती समस्या और LGBT कम्यूनिटी पर उनकी राय। देखने वाली बात होगी की प्रधानमंत्री मोदी इन मुद्दों में से किस-किस को लाल किले से उठाते हैं और उसपर अपनी क्या राय रखते हैं। दरअसल, इस बार हुए 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लोगों से उनके सवाल भेजने के लिए कहा था जिन्हें वह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उठा सकें। देखिए कैसी-कैसी सलाह मिली हैं पीएम मोदी को-
इस बार लाल किले से नहीं कश्मीर में फहराएं तिरंगा: कुछ लोगों ने मोदी को सलाह दी है कि उन्हें इस स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की जगह कश्मीर जाकर तिरंगा फरहाना चाहिए। वहीं कुछ का कहना है कि देशभर की माताओं और बहनों को रक्षाबंधन के मौके पर कश्मीर और माओवादी इलाकों में भेजना चाहिए जिससे वह रास्ते से 'भटक चुके' लोगों को राखी बंधकर उन्हें सही रास्ते पर लाने की कोशिश कर सकें।
यूपी की समस्या: लोगों ने यूपी की लाइसेंस प्रणाली पर भी सवाल किए हैं। इसमें लिखा गया है कि वहां बिना किसी टेस्ट के बड़ी आसानी से लाइसेंस बन जाता है जो कि बड़ी गंभीर समस्या है।
इंडिया को बनाओ भारत: लोगों ने पीएम से इंडिया का नाम भारत रखने को कहा है। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रगान की जगह वंदे मातरम गाने की भी सलाह दी है।
कई और तरह की सलाह के बीच करोड़पति सांसदों को अपनी सैलरी छोड़ने की भी सलाह दी गई है। इसके साथ ही कहा गया है कि ऐसे सांसदों को बाकी सारी सुविधाएं भी त्याग देनी चाहिए।